सत्यनारायण वाघ बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष: संतोष देवताले सचिव बने; उपाध्यक्ष विजय मेढ़े; 419 अधिवक्ताओं ने किया मतदान – Burhanpur (MP) News

सत्यनारायण वाघ बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष:  संतोष देवताले सचिव बने; उपाध्यक्ष विजय मेढ़े; 419 अधिवक्ताओं ने किया मतदान – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। सत्यनारायण वाघ 12 मतों से अध्यक्ष चुने गए, जबकि संतोष देवताले सचिव बने। कुल 453 मतदाताओं में से 419 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था, जिसके परिणाम रात 9 बजे घोषित किए गए।

.

उपाध्यक्ष पद पर विजय मेढ़े ने 114 वोटों से जीत हासिल की। सह सचिव निखिल खंडेलवाल 89 मतों से विजयी रहे, वहीं लाइब्रेरियन सुरेश लोंढे ने 24 वोटों से चुनाव जीता।

वरिष्ठ कार्यकारिणी पुरुष सदस्यों में शांताराम वानखेड़े, संदीप शाह, नूर अहमद और मंगेश इंगले शामिल हैं। वरिष्ठ कार्यकारिणी महिला सदस्य के रूप में रजनी चौहान 17 मतों से विजयी रहीं। कनिष्ठ कार्यकारिणी पुरुष सदस्यों के दो पदों पर मोईज मोटरवाला और हितेश उदासी चुने गए।

मतदान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला। सहायक निर्वाचन अधिकारी वीपी शाह ने बताया कि चुनाव परिणाम रात 9 बजे घोषित किए गए।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रात 9 बजे जिला न्यायालय परिसर से एक विजय जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और जुलूस शहरभर में घूमा।



Source link