सूक्ष्म उद्योग ऋण प्रकरणों के लिए विशेष कैंप: बैतूल में 28 अक्टूबर तक लगेंगे शिविर – Betul News

सूक्ष्म उद्योग ऋण प्रकरणों के लिए विशेष कैंप:  बैतूल में 28 अक्टूबर तक लगेंगे शिविर – Betul News



बैतूल कलेक्टर के निर्देश पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लंबित मामलों का जल्दी समाधान करने के लिए जिले में 28 अक्टूबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में उद्योग विभाग और बैंक अधिकारी मिलकर आवेदनों का निपटारा करेंगे।

.

उप संचालक उद्यान विभाग बैतूल ने बताया कि ये शिविर जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित होंगे। इनमें उद्योग से जुड़े आवेदन, ऋण स्वीकृति और जरूरी औपचारिकताओं के सभी काम एक ही जगह पूरे किए जाएंगे।

शिविरों की तारीखें इस प्रकार हैं:

  • 15 अक्टूबर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आमला
  • 16 अक्टूबर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, घोड़ाडोंगरी
  • 17 अक्टूबर: बैंक ऑफ इंडिया, चिचोली
  • 22 अक्टूबर: बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाहपुर
  • 23 अक्टूबर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आठनेर
  • 24 अक्टूबर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, प्रभात पट्टन
  • 25 अक्टूबर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भीमपुर
  • 28 अक्टूबर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भैंसदेही

बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कैंप से पहले लंबित मामलों की जांच कर आवश्यक सुधार पूरा करें, ताकि शिविर के दिन ही ऋण स्वीकृति या समाधान हो सके। कलेक्टर ने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा है कि वे निर्धारित तिथियों पर पूरी तैयारी रखें और अधिक से अधिक पात्र आवेदकों के प्रकरण मंजूर करें।



Source link