Last Updated:
MP Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के बाद मौसम में बदलाव के साथ ही कुछ जगहों पर बारिश का दौर देखा जाएगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि इस बार कड़ाके की ठंड का दौर कब से देखा जाएगा. (रिपोर्ट:शुभम सिंह)
मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई के साथ ही रात और सुबह के समय मौसम में ठंडक का एहसास हो रहा है. मौसम साफ बने रहने के साथ ही यहां कई जगहों पर तापमान 15 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसमें राजगढ़, इंदौर, छतरपुर, भोपाल और खंडवा जैसे जिले शामिल है.

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के बाद मौसम में बदलाव के साथ ही कुछ जगहों पर बारिश का दौर देखा जाएगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि इस बार कड़ाके की ठंड का दौर कब से देखा जाएगा.

लोकल 18 से बात करते हुए मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने मानसून की विदाई से पहले ही कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट के सवाल पर कहा कि अक्टूबर की शुरुआत में भी भारी बारिश का दौर प्रदेश के कई जिलों में देखा गया. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के सभी जिलों खासतौर पर पश्चिम मध्य प्रदेश से मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ है.

ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. इसके पीछे का मुख्य कारण मौसम साफ होना रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी संभागों से बदल छटने के साथ ही न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखी गई है.

हालांकि यह कहना अभी मुश्किल है कि प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो गया है, क्योंकि धीरे-धीरे हम ठंड के मौसम की ओर रुख कर रहे हैं. मगर प्रदेश में ठंड का दौर सामान्य रूप से नवंबर के दूसरे पखवाड़े में ही शुरू होता है. प्रदेश में अभी जो ठंड का एहसास हो रहा है, उसके पीछे की मुख्य वजह लोकल सिस्टम और उत्तरी हवाओं का रुख भी है.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलेगा ऐसे में कई जगहों पर बादल जाने के साथ ही बारिश का दौर भी देखा जाएगा, जिसके चलते तापमान में इजाफा होने की संभावना है. खास तौर पर रात के तापमान में सामान्य से हल्की उछाल देखी जा सकती है.

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी संभागों से 13 अक्टूबर, सोमवार को मानसून की विदाई हो गई है. दरअसल, प्रदेश से मानसून की विदाई का दौरा 24 सितंबर को शुरू हो गया था. ग्वालियर-चंबल से मानसून की विदाई की शुरुआत के बाद कुछ दिनों का ब्रेक देखने को मिला. इसके बाद प्रदेश के अन्य संभागों में तेज बारिश का दौर देखा गया. 10 अक्टूबर को पश्चिम मध्य प्रदेश के संभागों से मानसून की विदाई के बाद बचे हुए जिलों से भी मानसून विदा हो गया.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्र ने कहा कि प्रदेश में ठंड का दौर नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है. ऐसे में इस बार कड़ाके की ठंड का दौर कब से शुरू होगा यह बताना फिलहाल मुश्किल है. चूंकि प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौरा देखा जाएगा. लोकल सिस्टम के साथ ही अन्य सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ संभागों में बारिश हो सकती है.