Last Updated:
Abhinav Tejrana double century on debut: अभिनव तेजराणा चंडीगढ़ के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले गोवा के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ अपने पहले ही मैच में धमाका कर दिया. इस दौरान वह दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली. गोवा के स्टार ऑलराउंडर अभिनव तेजराणा ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले अपने स्टेट के पहले खिलाड़ी बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड में चंडीगढ़ के खिलाफ जारी मुकाबले में गोवा के पहले मैच में हासिल की.तेजराणा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा. तेजराणा ने खेल के पहले ही दिन तिहरे अंक तक पहुंच गए थे. वह गोवा के लिए अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण पर शतक बनाने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर हैं.
पुजारा की जगह लेने वाला खिलाड़ी भी कर चुका ये काम
तेजराणा से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे हालिया क्रिकेटर सौराष्ट्र के जय गोहिल थे, जिन्होंने असम के खिलाफ 246 गेंदों पर 227 रन बनाए थे. उन्होंने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के कारण अनुपस्थित रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह ली थी. गुरुवार को तेजराणा के अलावा दिल्ली के आयुष दोसेजा ने भी दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत करते हुए 279 गेंदों पर 209 रन बनाए.
तेजराणा ने ललित के साथ के 309 रन की साझेदारी की
मध्य प्रदेश के अंशुमान पांडे, मनप्रीत जुनेजा, जीवनजोत सिंह, अभिषेक गुप्ता, अजय रोहेरा, मयंक राघव, अर्सलान खान, सकीबुल गनी, पवन शाह और सुवेद पारकर इस विशिष्ट लिस्ट में शामिल अन्य क्रिकेटर हैं. तेजराणा ने 320 गेंदों पर 21 चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 205 रन बनाए. ललित यादव के साथ उनकी चौथे विकेट की साझेदारी 309 रनों की रही, जो गोवा की ओर से राहुल केनी और अजय रात्रा द्वारा बनाई गई उस विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी से सिर्फ एक रन कम थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें