Last Updated:
Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड महिका शर्मा भले ही ग्लैमरम और बिंदास हो, लेकिन वह धार्मिक भी हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने मंगलवार को व्रत रखने की बात बताई.
नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एकबार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. नताशा स्टानकोविक से तलाक के बाद अब हार्दिक एकबार फिर रिलेशनशिप में जा चुके हैं. टीवी एक्ट्रेस और मॉडल महिका शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करते हुए उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी.
हार्दिक पंड्या ने मालदीव में महिका के साथ अपना 32वां जन्मदिन मनाया. जहां से दोनों की कई रोमांटक तस्वीरें वायरल हुईं. बेहद ग्लैमरस महिका सिर्फ मॉडर्न ही नहीं, बल्कि काफी धार्मिक भी हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फैन के सवाल पर कहा कि वह हर मंगलवार व्रत रखती हैं.
दरअसल, एक फैन ने उनसे पूछा, ‘क्या आप व्रत रखती हैं?’ इस पर महिका ने लिखा:
हां..हर मंगलवार मैं व्रत रखती हूं. व्रत के दिन जिम नहीं जाती. अगर शूटिंग होती है तो नारियल पानी या कोम्बुचा पीती हूं वरना दिनभर सिर्फ पानी पीकर रहती हूं बाकी सारी एक्टिविटीज सामान्य रहती हैं.
महिका शर्मा इंस्टाग्राम
महिका शर्मा से मिलिए?
दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री लेने के बाद माहिका शर्मा ने अपना करियर मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में बनाने की ठानी. उन्होंने कई छोटे-मोटे म्यूजिक वीडियोज में काम किया. कई शॉर्ट फिल्म, एड फिल्म फिल्मों में नजर आने के बाद बाद कई बड़े ब्रांड के लिए भी काम किया. वह तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो जैसे ब्रांड के एड में नजर आ चुकीं हैं. महिका ने भारत के टॉप फैशन डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा और तरुण तहिलियानी के लिए रैंप वॉक भी किया है. वह साल 2024 का मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज) अवॉर्ड जीत चुकीं हैं.
महिका शर्मा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखेंगे हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या की बात करें तो वह फिलहाल आराम कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे क्योंकि 29 अक्टूबर से पांच मैच की टी-20 सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का अहम चेहरा हैं. हार्दिक पंड्या अपनी टीम के साथ 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें