पुलिस ने नागरिक सुरक्षा अभियान चलाया: मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी मांगी, बैंकों की सुरक्षा जांची – Dhar News

पुलिस ने नागरिक सुरक्षा अभियान चलाया:  मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी मांगी, बैंकों की सुरक्षा जांची – Dhar News


धार में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है। इसके तहत मकान मालिकों और रहवासियों से कहा गया है कि वे अपने किरायेदारों की जानकारी थाने में जमा करें।

.

सीएसपी सुजावल जग्गा के निर्देश पर थाना कोतवाली क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं और किरायेदारों का पूरा विवरण थाने में दें। इसका मकसद अपराधों पर रोक लगाना और लोगों को किसी भी परेशानी से बचाना है।

इसी के तहत नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा ने शहर की कई बैंक शाखाओं का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।

जिन बैंकों में सुरक्षा गार्ड नहीं थे, वहां जल्द गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, दिवाली के मौके पर बैंक कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।



Source link