शहर में कल 3 घंटे बिजली सप्लाई होगी प्रभावित: रेस्ट हाउस फीडर मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार को बंद रहेगी बिजली सप्लाई – Burhanpur (MP) News

शहर में कल 3 घंटे बिजली सप्लाई होगी प्रभावित:  रेस्ट हाउस फीडर मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार को बंद रहेगी बिजली सप्लाई – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में शुक्रवार, 17 अक्टूबर को 11 केवी रेस्ट हाउस फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा यह कार्य कराए जाने के कारण शहर में लगभग तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

.

बिजली कंपनी के सहायक यंत्री (एचटी मेंटेनेंस) रोहित भारती ने बताया कि इस मेंटेनेंस के चलते शिकारपुरा पानी की टंकी, प्रतापपुरा, पंचमुखी हनुमान, सिलमपुरा, बस स्टैंड, एलआईसी ऑफिस, मीरा होस्टल और संजय नगर पार्ट ए क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य की आवश्यकता के अनुसार बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा किया जा सकता है।



Source link