Last Updated:
Diwali Shopping Satna: सतना में दिवाली की रौनक अपने चरम पर है और शहर के बर्तन बाजार में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है. मेन मार्केट से लेकर सिंधी कैंप तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार ग्राहक सिर्फ पूजा के बर्तन ही नहीं बल्कि गिफ्ट पैक और मॉडर्न कुकवेयर की भी खरीदारी कर रहे हैं.
सतना: दिवाली करीब आते ही सतना की मार्केटों में रौनक चरम पर है. जहां एक ओर मिठाई और कपड़ों की दुकानों में भीड़ है वहीं इस बार बरतनों का बाज़ार भी खूब गर्म दिखाई दे रहा है. शहर के मेन मार्केट, जगत देव तालाब रोड, बस स्टैंड और सिंधी कैम्प जैसे इलाकों में बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. घरों की सजावट से लेकर पूजा की तैयारी तक के लिए लोग नए बर्तन खरीदने में व्यस्त हैं. दुकानों में स्टील, पीतल और कॉपर के बर्तनों की चमक इस बार खरीदारों को खूब आकर्षित कर रही है.
लोकल 18 से बातचीत में बदखर निवासी सभा त्रिपाठी ने बताया कि वह दिवाली की तैयारी के लिए बर्तन की जाली खरीदने आई हैं. वहीं सिद्धार्थ नगर निवासी मोनिका सिंह ने बताया कि वह पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन जैसे थाली, लोटा, कलश और आरती स्टैंड खरीद रही हैं. उनका कहना है कि दिवाली पूजा में नए बर्तनों का अपना अलग ही महत्व होता है इसलिए हर साल नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. दुकानदारों के मुताबिक इस साल पीतल और स्टील के बर्तनों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ग्राहक रोज़मर्रा के उपयोग के साथ-साथ धार्मिक उपयोग के लिए भी भारी संख्या में बर्तन खरीद रहे हैं.
बर्तन व्यापारियों की मुस्कान, बढ़ी बिक्री ने लौटाई रौनक
बर्तन व्यापारी चंद्रभान अडवानी ने बताया कि दिवाली के सीजन में स्टील के कुकर, गैस चूल्हे, सिलवट्टा और कटोरी सेट की सबसे ज़्यादा डिमांड रहती है. वहीं पीतल से बने बर्तनों की बिक्री दिवाली में लगभग दोगुनी हो जाती है. पूजा और सजावट के लिए पीतल के थाल, कलश, लोटा, आरती स्टैंड, फूलदान और मूर्तियां ग्राहकों के बीच खास पसंद किए जा रहे हैं.
गिफ्ट के रूप में भी बढ़ी बर्तनों की डिमांड
इस बार कई बर्तन दुकानों पर गिफ्ट पैकिंग का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है.
दुकानों में डिनर सेट, कैसरोल सेट और ब्रेकफास्ट सेट जैसे कई आकर्षक पैक ग्राहकों को गिफ्ट देने के लिए खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं कई महिलाएं अपने पुराने कुकर, मिक्सी और गैस चूल्हों की मरम्मत के लिए भी दुकानों का रुख कर रही हैं. सतना का बर्तन बाज़ार इस दिवाली पर सिर्फ व्यापार नहीं बल्कि परंपरा और आधुनिकता का संगम बन गया है, जहां हर घर में नई रसोई की चमक और त्योहार की खुशबू एक साथ महसूस की जा सकती है.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें