Last Updated:
बांग्लादेश को 10 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि वह विकेट के पीछे अपनी जिम्मेदारी अच्छे से नहीं निभा सकीं, इसलिए बल्ले से उनके लिए प्रदर्शन करना जरूरी थी.ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश 10 विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किए. विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने स्वीकार किया कि विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महिला विश्व कप मैच में अपनी टीम को 10 विकेट की शानदार जीत दिला दी. एलिसा ने सिर्फ 77 गेंद पर 20 चौकों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन का लक्ष्य सिर्फ 24.5 ओवर में हासिल कर लिया. उनकी सलामी जोड़ीदार फोएबे लिचफील्ड ने भी नाबाद 84 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 202 रन बनाए.
लिचफील्ड के बारे में एलिसा ने कहा, ‘वह मुझ पर से दबाव काफी कम कर देती है. जब दबाव कम होता है तो यह शानदार होता है. उम्मीद है कि इससे हम दोनों को विश्व कप के अंतिम चरण में आत्मविश्वास मिलेगा.’ एलिसा ने एलेना किंग की भी तारीफ की जिन्हें बांग्लादेश की पारी के दौरान 18 रन देकर दो विकेट लेने के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने कहा, ‘वह कई बार सभी को थोड़ा बेवकूफ बना देती है. उसे हावी होते देखना शानदार था.’
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली के नाबाद शतक और फोएबे लिचफील्ड के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया. बांग्लादेश के 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान हीली (नाबाद 113 रन, 77 गेंद, 20 चौके) और लिचफील्ड (नाबाद 84 रन, 72 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 202 रन की अटूट साझेदारी से 151 गेंद शेष रहते बिना विकेट खोए 202 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैच में चार जीत से नौ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है और उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें