शिवपुरी में दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती के तहत आतिशबाजी गोदामों पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार देर शाम एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने बड़ौदी क्षेत्र में दो आतिशबाजी गोदामों पर छापा मारा। जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलने के बाद दोनों गोदामों को सील कर दि
.
एसडीएम राजावत ने बताया कि नवोदित खंडेलवाल के नाम पर केवल एक अनुमति जारी की गई थी, लेकिन उसी पर दो गोदाम संचालित किए जा रहे थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि 600 किलोग्राम आतिशबाजी रखने की अनुमति के बावजूद गोदामों में लगभग 10 गुना अधिक सामग्री पाई गई।
इसके अतिरिक्त, गोदामों में न तो स्टॉक रजिस्टर मिला और न ही फायर एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) उपलब्ध था। एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने जानकारी दी कि सूचना मिलने पर यह निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर कमियां सामने आईं। उन्होंने बताया कि फिलहाल गोदामों को सील कर दिया गया है और इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। आगे की कानूनी कार्रवाई कलेक्टर स्तर पर की जाएगी।