मुंबई जाने इंदौर से भागे नाबालिग दो दोस्त: नर्मदापुरम में किन्नरों की चैकिंग के दौरान पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन में RPF को मिले – narmadapuram (hoshangabad) News

मुंबई जाने इंदौर से भागे नाबालिग दो दोस्त:  नर्मदापुरम में किन्नरों की चैकिंग के दौरान पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन में RPF को मिले – narmadapuram (hoshangabad) News



आरपीएफ ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से मुंबई जा रही पठानकोट एक्सप्रेस से घर से भागे दो नाबालिग दोस्त को उतारा गया। दोनों इंदौर के रहने वाले हैं। परिजन की डांट से नाराज होकर घर से भाग निकले थे। गुरुवार को आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा। इसके बाद उन्हें सीडब्ल

.

नाबालिग बच्चों में एक की उम्र 11 साल है। एक बालक को उसके परिजन ने डांटा था। जिससे वो नाराज हो गया। उसने अपने दोस्त को साथ किया और मुंबई जाने के लिए इंदौर से निकल गए।

ट्रेन से भोपाल, फिर भोपाल से इटारसी, नर्मदापुरम पहुंचे थे। गुरुवार को आरपीएफ उप निरीक्षक संतोष पटेल स्टाफ के साथ इटारसी से नर्मदापुरम स्टेशन तक गाड़ी संख्या 11058 में अवैध वेंडर किन्नर कर रहे थे। कोच में दोनों नाबालिग में दिखे। जिनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि इंदौर के रहने वाले हैं, जो घर से नाराज होकर भाग कर आएं है और मुंबई जा रहे हैं, जिन्हें नर्मदापुरम में उतारा गया। उनके परिजन को सूचना दी।

बाद में आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को पेश किया। समिति ने बच्चों को फैसिलिटी सेंटर में भेज दिया। शुक्रवार को उनके परिजन नर्मदापुरम पहुंचे। काउंसलिंग के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई होगी।



Source link