विराट कोहली का एक्स टीममेट, कैंसर से लड़ा जिंदगी की जंग, भारत से है खास कनेक्शन

विराट कोहली का एक्स टीममेट, कैंसर से लड़ा जिंदगी की जंग, भारत से है खास कनेक्शन


Last Updated:

Nic Maddinson cancer: अंडकोष के कैंसर से जूझ रहे निक मैडिन्सन अब नई शुरुआत के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट और छह वनडे खेले.

निक मैडिन्सन कैंसर

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर निक मैडिन्सन ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में वृषण (टेस्टिकुलर) कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई थी, लेकिन अब वे अपना करियर फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस 33 साल के खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें इस साल मार्च में न्यू साउथ वेल्स टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्हें इसके बाद इस चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने मैडिन्सन के हवाले से लिखा:

जब मुझे पता चला कि मुझे कीमोथेरेपी करवानी है, तो इससे निपटना मेरे लिए काफी मुश्किल था. यह मेरे पेट के लिम्फ नोड्स’ और फेफड़ों के कुछ हिस्सों में फैल गया था. यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण दौर था.

आईपीएल में थे RCB का हिस्सा
आईपीएल 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तीन मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘दूसरे या तीसरे सप्ताह तक मेरे सारे बाल झड़ गए. मैं अब काफी सामान्य महसूस कर रहा था. मैं इसके दुष्प्रभावों से निपटने के लिए तरह-तरह के स्टेरॉयड (दवा) ले रहा था, लेकिन इससे मैं रात भर सो नहीं पता था.’

उन्होंने कहा, ‘मैं लगभग एक बजे तक सोता था, लेकिन कभी-कभी मैं सुबह छह बजे तक जागा रहता था. मुझे यह मुश्किल लग रहा था मैं बहुत थक गया था और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मुझे 24 घंटे सोना ही है. ये नौ सप्ताह मेरे लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे.’

दोबारा वापसी के लिए तैयार
कीमोथेरेपी से हालांकि मैडिन्सन को काफी फायदा हुआ और वह अपनी क्रिकेट यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बृहस्पतिवार को न्यू साउथ वेल्स टीम के साथियों के साथ मैदान पर अभ्यास शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर बहुत डर लगा कि कम उम्र में ही मैं इस बीमारी की चपेट में आ गया और फिर यह मेरे शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल गई. मुझे लगता है कि अगर आपको किसी बात की चिंता है, तो उसकी जांच करवाना बहुत जरूरी है.

भारत से है खास कनेक्शन
33 साल के इस प्लेयर का भारत से खास कनेक्शन है. 12 साल पहले यानी 2013 में भारत के खिलाफ राजकोट से उन्होंने T20I डेब्यू किया था. आखिरी बार नौ साल पहले टेस्ट मैच खेला था.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

विराट कोहली का एक्स टीममेट, कैंसर से लड़ा जिंदगी की जंग, भारत से है खास कनेक्श



Source link