शिवपुरी कलेक्टर को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया: पीएम जनमन योजना में राष्ट्रीय सम्मान; देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बना – Shivpuri News

शिवपुरी कलेक्टर को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया:  पीएम जनमन योजना में राष्ट्रीय सम्मान; देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बना – Shivpuri News



प्रधानमंत्री जनमन योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिवपुरी जिले को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला घोषित किया गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव “आदि कर्मयोगी” में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिवपुरी कलेक्टर रवीन्‍

.

इस अवसर पर जिला संयोजक राजकुमार सिंह, एसआरएलएम जिला प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद भार्गव, मास्टर ट्रेनर नंदकिशोर शर्मा, व्याख्याता जी.एम. खान और विकास गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर चौधरी के नेतृत्व में पीएम जनमन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। जिले में अब तक 29 हजार से अधिक आदिवासी हितग्राहियों के लिए आवास बनाए जा चुके हैं, जो पूरे देश में सर्वाधिक हैं। इसके अतिरिक्त, आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभाओं और ट्रांजिट वॉक के माध्यम से जनजातीय गांवों के समग्र विकास के लिए विजन प्लान 2030 तैयार किया गया है।

जनजातीय बहुल गांवों में विकास कार्यों के लिए शासन के 17 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। सभी गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। योजना के तहत गांवों में विलेज एक्शन प्लान 2030 तैयार कर बिजली, पानी, सड़क, आयुष्मान कार्ड और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य जारी है।

सम्मान मिलने के बाद कलेक्टर रवीन्‍द्र चौधरी ने कहा कि यह सम्मान शिवपुरी जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इसे “टीम शिवपुरी की उपलब्धि” बताया। कलेक्टर ने तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, हिमांशु जैन और संयोजक राजेन्द्र जाटव के योगदान की भी सराहना की।

कलेक्टर चौधरी ने आगे कहा कि स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों के समन्वय से शिवपुरी जिले ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन में देशभर में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।



Source link