Diwali 2025: जाम में फंसा धनतेरस-दिवाली का मजा, भोपाल पुलिस का ट्रैफिक प्लान फेल

Diwali 2025: जाम में फंसा धनतेरस-दिवाली का मजा, भोपाल पुलिस का ट्रैफिक प्लान फेल


Last Updated:

Diwali 2025: दिवाली को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए कुछ ट्रैफिक प्लान जारी किए थे लेकिन वो सब नकाफी साबित हो रहे हैं.

देशभर में दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का भी है लेकिन इसी बीच ट्रैफिक की बदतर व्यवस्था त्यौहार का मजा फीका कर रही है.

Hindi

राजधानी भोपाल में दिवाली को लेकर हर तरफ रौनक का माहौल है. वहीं न्यू मार्केट से लेकर बैरागढ़ के बाजार फुल पैक हैं लेकिन लोगों को बाजारों तक पहुंचने के लिए भी जाम का सामना करना पड़ रहा है. यह फोटो भोपाल के बिट्टन मार्केट इलाके की है, जहां हर रोज भयंकर ट्रैफिक जाम हो रहा है.

MP

भोपाल में दिवाली और धनतेरस की रौनक को राजधानी का बदतर ट्रैफिक खराब कर रहा है. इस दौरान गाड़ियां आधे-आधे घंटे ट्रैफिक में रेंगती दिख जाती हैं. इतना ही नहीं दूसरे शहरों से भोपाल आने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं.

Diwali

यह तस्वीर राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर की है, जहां पिछले कई महीनों से हर दिन ट्रैफिक से स्थिति बदतर रहती है. इस प्राइवेट रेलवे स्टेशन में दूसरे शहरों से आने वाले लोग भी जाम में जमकर परेशान होते हैं.

diwali

दिवाली को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए कुछ ट्रैफिक प्लान जारी किए थे लेकिन वो सब नकाफी साबित हो रहे हैं. इतना ही नही शहरभर में गलत दिशा में चलने वाले वाहन भी धड़ल्ले से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Diwali

भोपाल में इस साल दिवाली की रौनक पर शहरभर में भयंकर ट्रैफिक हाल बेहाल कर रहा है. इतना ही नहीं मेट्रो के कारण भी कई जगह सड़कें छोटी हो गई हैं, जिनके कारण रोज लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं.

Traffic

राजधानी भोपाल में वैसे ट्रैफिक जाम लगने की समस्या नई नही है. भोपाल में नर्मदापुरम रोड से लेकर पॉश अरेरा कॉलोनी में जाम से त्यौहारों का मजा किरकिरा हो रहा है. इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जाम में फंसा धनतेरस-दिवाली का मजा, भोपाल पुलिस का ट्रैफिक प्लान फेल



Source link