Last Updated:
Diwali 2025: दिवाली को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए कुछ ट्रैफिक प्लान जारी किए थे लेकिन वो सब नकाफी साबित हो रहे हैं.
देशभर में दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का भी है लेकिन इसी बीच ट्रैफिक की बदतर व्यवस्था त्यौहार का मजा फीका कर रही है.

राजधानी भोपाल में दिवाली को लेकर हर तरफ रौनक का माहौल है. वहीं न्यू मार्केट से लेकर बैरागढ़ के बाजार फुल पैक हैं लेकिन लोगों को बाजारों तक पहुंचने के लिए भी जाम का सामना करना पड़ रहा है. यह फोटो भोपाल के बिट्टन मार्केट इलाके की है, जहां हर रोज भयंकर ट्रैफिक जाम हो रहा है.

भोपाल में दिवाली और धनतेरस की रौनक को राजधानी का बदतर ट्रैफिक खराब कर रहा है. इस दौरान गाड़ियां आधे-आधे घंटे ट्रैफिक में रेंगती दिख जाती हैं. इतना ही नहीं दूसरे शहरों से भोपाल आने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं.

यह तस्वीर राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर की है, जहां पिछले कई महीनों से हर दिन ट्रैफिक से स्थिति बदतर रहती है. इस प्राइवेट रेलवे स्टेशन में दूसरे शहरों से आने वाले लोग भी जाम में जमकर परेशान होते हैं.

दिवाली को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए कुछ ट्रैफिक प्लान जारी किए थे लेकिन वो सब नकाफी साबित हो रहे हैं. इतना ही नही शहरभर में गलत दिशा में चलने वाले वाहन भी धड़ल्ले से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

भोपाल में इस साल दिवाली की रौनक पर शहरभर में भयंकर ट्रैफिक हाल बेहाल कर रहा है. इतना ही नहीं मेट्रो के कारण भी कई जगह सड़कें छोटी हो गई हैं, जिनके कारण रोज लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं.

राजधानी भोपाल में वैसे ट्रैफिक जाम लगने की समस्या नई नही है. भोपाल में नर्मदापुरम रोड से लेकर पॉश अरेरा कॉलोनी में जाम से त्यौहारों का मजा किरकिरा हो रहा है. इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.