भोपाल के कल्पना नगर से कार्बाइड पाइप गन जब्त की गई।
भोपाल के पटाखा मार्केट में कार्बाइड पाइप गन बिक रही है। शनिवार को गोविंदपुरा इलाके में यह गन बेचते हुए प्रशासन ने कुछ लोगों को पकड़ा और गन जब्त की। इसके बाद एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने चार जांच टीमें बनाई, जो शनिवार से ही जांच के लिए मैदान में उतर
.
जानकारी के अनुसार, जंबूरी मैदान व आसपास जांच की गई। कल्पना नगर के पास एक व्यक्ति पाइप गन बेच रहा है। इसके बाद यह पुलिस के हवाले कर दी गई। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया, पटाखा मार्केट में लगातार जांच की जाएगी। कोई भी कार्बाइड पाइप गन बेचते पाया मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह टीमें जांच करेगी अगले 2 दिन से गोविंदपुरा क्षेत्र में चार टीमें जांच करेंगी। जंबूरी मैदान आनंद नगर के लिए पटवारी सुरेंद्र यादव और आशीष मिश्रा की तैनात की गई। टीआईटी गोविंदपुरा में महेश राजन और विमलेश गुप्ता, करोंद कलां में फजल अब्बास और लेखराज लोधी, छोला में नीरज विश्वकर्मा और रविंद्र मार्को को तैनात किया गया है।
पाइप गन के साथ व्यक्ति।
केजीएन ग्रुप ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली इधर, केजीएन सोशल फाउंडेशन ने बच्चों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। फाउंडेशन के मुन्नवर खान ने बताया, अलग-अलग लोकेशन से 125 बच्चों को बुलाया गया। मयूर पार्क में बच्चों के साथ आतिशबाजी की और उन्हें मिठाई, उपहार दिए गए।
उन्होंने बताया, हमारा प्रयास रहता कि ये बच्चे भी हर उस बच्चे की तरह त्योहार मनाए, जैसे दूसरे बच्चे मनाते हैं। इन बच्चों को भी वैसी ही खुशी मिलें। इसलिए हम हर त्योहार को सिर्फ ऐसे ही बच्चों के साथ मनाते आ रहें हैं, जो गरीब वर्ग से है। इस मौके पर गौरव बावनकूले, कपिल होलकर, दिव्या, अखिलेश, फेहमीदा, सुनील जैन, दया जैन, शुभम, कीर्ति और इंतखाब, इफरा आदि मौजूद थे।
तस्वीरों में देखिए दिवाली की खुशियां…

बच्चों को उपहार देते हुए फाउंडेशन के सदस्य।

भोपाल के मयूर पार्क में दिवाली मनाई गई।

बच्चों के साथ फाउंडेशन के सदस्य।