बालाघाट जिले की हट्टा पुलिस ने बकरी और बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह में दो भाई नाबालिगों के साथ मिलकर कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने एक आरोपी भाई और चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भाई
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी विनय कोटांगले और विशेष कोटांगले सगे भाई हैं। विनय एक ट्रैवल एजेंसी में ड्राइवर है। वह अपनी ट्रैवल की डिजायर कार का इस्तेमाल कर अपने भाई विशेष और चार नाबालिगों के साथ पिछले 5-6 महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बकरा-बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। ये चोरियां जिले के 50 किलोमीटर के दायरे में होती थीं।
चोरी के बकरे खरीदने वाला आरोपी।
चोरी किए गए बकरा-बकरी को आरोपी बालाघाट नगर के बूढ़ी निवासी इब्बू पठान को बेच देते थे। इब्बू पठान इन चोरी के मवेशियों का मांस बनाकर ग्राहकों को बेचता था। पुलिस ने गहन जांच के बाद विशेष कोटांगले और इब्बू पठान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त डिजायर कार, चोरी किए गए बकरा-बकरी और दो बाइक्स बरामद की हैं। हालांकि, लालबर्रा क्षेत्र के बहरई निवासी विनय कोटांगले अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने जब्त की कार और मवेशी।
अब तक तीन लाख के मवेशी बेचे
हट्टा थाना प्रभारी अविनाश राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से लगातार बकरा-बकरी चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में पता चला कि दोनों भाई नाबालिगों के साथ मिलकर इन चोरियों को अंजाम देते थे। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों ने अब तक इब्बू पठान को लगभग तीन लाख रुपए के मवेशी बेचे हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।