भोपाल में अगवा बच्ची को मिले दो दिन बीते: मेडिकल रिपोर्ट में अब भी कन्फ्यूजन, अब एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार – Bhopal News

भोपाल में अगवा बच्ची को मिले दो दिन बीते:  मेडिकल रिपोर्ट में अब भी कन्फ्यूजन, अब एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार – Bhopal News


भोपाल के हबीबगंज इलाके में बुधवार देर रात एक युवक ने मंदिर के बाहर से पांच साल की बच्ची का अपहरण कर लिया था। गुरुवार सुबह बच्ची को बरामद कर लिया गया था। बच्ची के मेडिकल में मारपीट की पुष्टि हुई थी, जेपी अस्पताल में हुए मेडिकल परीक्षण में यह साफ नहीं

.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह बच्ची को आईएसबीटी गोविंदपुरा से बरामद कर लिया गया था। अज्ञात आरोपी वहां सर्चिंग देखने के बाद बच्ची को छोड़कर फरार हो गया था। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। केस की जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग पांच टीमें काम कर रही हैं।

परिजनों की मौजूदगी में कराया गया था मेडिकल परीक्षण

गुरुवार को लेबर रूम में परिजनों की मौजूदगी में बच्ची का मेडिकल कराया गया था। उसे निमोनिया होने की भी पुष्टि हो गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा लिया गया था। जहां उसकी काउंसलिंग भी कराई और उसका इलाज जारी है।

आरोपी ने बच्ची के चेहरे और सिर पर भी मारपीट की थी। इसके निशान बच्ची के शरीर पर मिले थे। घबराई बच्ची फिलहाल गुमसुम है। बच्ची को आब्जर्वेशन में रखा गया है। काउंसलिंग के माध्यम से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बच्ची के साथ गलत काम तो नहीं किया गया है।

मासूम का जेपी हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया।

हालांकि, अब तक बच्ची के साथ गलत काम की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने बच्ची को अगवा करने के शक में एक युवक को हिरासत में लिया है। इसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी जैसा है। उससे पूछताछ की जा रही है।

स्कूली छात्रा है मासूम बच्ची

पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे 1100 क्वार्टर मंदिर के सामने से पांच साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। वे स्कूली छात्रा है, रात में थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को खबर दी तो पुलिस ने रात में सर्चिंग शुरू कर दी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। करीब सुबह साढ़े चार बजे बच्ची आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिली।



Source link