सतना जिले के मझगवां ब्लॉक मुख्यालय में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। बाम्बे स्वीट्स एण्ड नमकीन प्रतिष्ठान में बर्फी में चांदी वर्क की जगह एल्यूमीनियम वर्क मिला, जिस पर 10 क
.
एल्यूमीनियम की वर्क मिली टीम ने मौके पर ही एल्यूमीनियम वर्क वाली 10 किलो बर्फी को नष्ट कराया। इसी तरह, एक्सपायर हो चुकी 9 कोल्डड्रिंक की बोतलों के ढक्कन खोलकर उन्हें मिट्टी में बहा दिया गया। प्रतिष्ठान में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी सत्यापित नहीं पाया गया, जिस पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
मिठाई के सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजे इस संयुक्त टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह, नापतौल इंस्पेक्टर दीपक गौड़, नायब तहसीलदार डॉ. सुदामा प्रसाद और राजस्व निरीक्षक आरके रावत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। टीम ने मझगवां में प्रिंस होटल से मिल्क केक और मोतीचूर लड्डू के नमूने लिए।
बाम्बे स्वीट्स एण्ड नमकीन से केसर पेड़ा, सफेद पेड़ा, मोतीचूर लड्डू और मगज लड्डू के नमूने भी लिए गए। दुकानदार को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह एक्सपायरी खाद्य पदार्थों और एल्यूमीनियम वर्क का इस्तेमाल तुरंत बंद करे, अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।