राजगढ़ में खाद लेने पत्थरों से लाइन लगाई: किसान आधार कार्ड, जमीन के कागज दबाकर घंटों करते रहे इंतजार – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में खाद लेने पत्थरों से लाइन लगाई:  किसान आधार कार्ड, जमीन के कागज दबाकर घंटों करते रहे इंतजार – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले में रबी की फसल की बुवाई शुरू हो गई है, लेकिन किसान खाद के लिए परेशान हैं। खिलचीपुर में कृषक सहकारी विपणन समिति मर्यादित कार्यालय के बाहर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। किसान अपने आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेजों की फोट

.

किसान घंटों तक खाद का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान वे अपने स्थान को सुरक्षित रखने के लिए पत्थरों का उपयोग कर रहे हैं। एक किसान ने बताया, ‘आज चार बोरी खाद मिल जाए तो खेत हरे हो उठें।’

खाद के लिए किसानों को होना पड़ रहा परेशान।

दो दिन से नंबर आने का इंतजार मांडाखेड़ा गांव के किसान लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह दो दिन से खाद के लिए लाइन में हैं। उन्होंने कहा, ‘सुबह सात बजे आकर आधार कार्ड और खेत की पट्टी की फोटोकॉपी रखकर पत्थर से नंबर संभाल लिया था। गुरुवार को मेरा नंबर आया, लेकिन तब तक दफ्तर बंद हो गया था।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि आज उन्हें खाद मिल जाएगा।

समिति कार्यालय के बाहर पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद के लिए कतार में खड़ी हैं। धामदा गांव की केसर बाई ने बताया कि वह सुबह 7 बजे घर से निकली थीं, लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया है। उन्होंने चिंता व्यक्त की, अगर मैं थोड़ी देर के लिए भी लाइन से हटती हूं, तो मेरा नंबर चला जाएगा। गेहूं बोने का समय निकल रहा है, और खाद न मिलने से बुवाई रुक जाएगी।

इस तरह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते किसान।

इस तरह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते किसान।



Source link