3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत पर आईसीसी और बीसीसीआई का फूटा गुस्सा

3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत पर आईसीसी और बीसीसीआई का फूटा गुस्सा


Last Updated:

ICC BCCI blast on Pakistan: आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए. आईसीसी चेयरपर्सन जय शाह ने अफगानिस्तान का सपोर्ट करते हुए पाकिस्तान के कायराना हमले की इसकी घोर निंदा की है.

आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खरी.

नई दिल्ली. आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक कर अफगानिस्तान के 3 क्रिकेट खिलाड़ियों को मौत की घाट उतार दिया. जिसके बाद क्रिकेट जगत सदमे में है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को देखकर आईसीसी और बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे इसकी घोर निंदा करते हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस समय तनाव है. तीन क्रिकेटर्स के मारे जाने के बाद दोनों देशों का तनाव और भड़क गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया.अफगानिस्तान को अगले महीने पाकिस्तान में टी20 ट्राई सीरीज खेलनी थी.

आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) इस समय दुख की घड़ी में अफगानिस्तान के साथ खड़े हो गए हैं. दोनों ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है. जिसने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मैच खेलकर घर लौट रहे खिलाड़ियों को अपना निशाना बनाया. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने अपना दुख प्रकट किया है. जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं तीन अफगान क्रिकेटर्स कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बहुत दुखी हूं. एक मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण इन खिलाड़ियों के सपने पूरे नहीं हो पाए. इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हत्या न सिर्फ अफगानिस्तान क्रिकेट बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है. इस दुख की घड़ी में हम सभी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खड़े हैं.’

आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खरी.

बीसीसीआई अनुचित हमले की निंदा करती है
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी बयान जारी कर पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है. सैकिया ने बयान जारी कर कहा, बीसीसीआई पक्तिका प्रांत में कायराना एयर स्ट्राइक में तीन युवा अफगान क्रिकेटर्स कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून- की मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती है. बीसीसीआई इस गहरे शोक के वक्त में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट जगत और मृतक खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है और इस भयानक और अनुचित हमले की निंदा करती है. बेगुनाहों, खासकर टैलेंटेड खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है.’

‘नागरिक ठिकानों पर हमला करना अनैतिक और बर्बर है’
अफगानिस्तान के क्रिकेटर भी गुस्से में हैं.स्टार स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में नागरिकों की मौत से वह काफी दुखी हैं. उन्होंने एक्स पर एक बयान में लिखा ,‘नागरिक ठिकानों पर हमला करना अनैतिक और बर्बर है. यह अन्यायपूर्ण और गैर कानूनी कार्रवाई मानवाधिकार का हनन है और इस पर ध्यान जाना चाहिए. मासूमों की मौतों को देखते हुए मैं पाकिस्तान के साथ आगामी श्रृंखला नहीं खेलने के एसीबी के फैसले के साथ हूं.कठिन समय में अपने वतन के लोगों के साथ हूं. हमारे देश की गरिमा से बढकर कुछ नहीं है.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत पर आईसीसी और बीसीसीआई का फूटा गुस्सा



Source link