दीपावली पर मिलावट खोरों पर नकेल कसने जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को स्थानीय प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करने के साथ साथ वाहन चेकिंग के भी निर्देश दिए है। ताकि कोई भी बाहर से भी मिलावटी
.
इसी क्रम में अंबाह एसडीएम ने आज एक मारुति वेन को चेकिंग के दौरान पकड़ा है। इस वेन में मिलावटी निर्मित मिठाई धौलपुर से पोरसा जा रही थी। मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर सैंपलिंग की गई फिर इस निर्मित मिठाई को नष्ट किया गया।
धौलपुर से पोरसा जा रही थी मिठाई लगातार मिलावट खोरों पर हो रही कार्यवाही के चलते अब मिलावट खोरों ने नया रास्ता अपनाया है कि मिठाई बाहर जिले से बनकर आएंगी। आज मारुति वेन में मिल्क केक, पापड़ी और मावा परिवहन कर धौलपुर से पोरसा न रहा था।
अंबाह एसडीएम ने इस वेन को रोका और तलाशी ली गई तो इसमें निर्मित मिठाई और मावा मिला जोकि पूरी तरह मिलावटी था इसके बाद मौके पर खाद्य विभाग को बुलाकर सैंपलिंग करवाई गई । और इस मिठाई मावा को नष्ट कर जमीन में दफना दिया गया।
एक लाख 28 हजार रुपए की कीमत नष्ट किए गए मिठाई और मावा की बाजारू कीमत एक लाख 28 हजार रुपए बताई गई है। यह मिठाई 965 किलोग्राम दूध से बने पदार्थ 435 किलोग्राम मिल्क केक 450 किलोग्राम सोन पापड़ी 60 किलो मावा। एसडीएम रामनिवास सिकरवार के अनुसार जिले मिलावट खोर दीपावली के त्योहार पर सक्रिय हुए है जबकि सर्वविदित है कि जिले भर में हर रोज कितनी कार्यवाही हो रही हैं। मुरैना कलेक्टर के निर्देश पर अब बाहर से आ रही गाड़ियों पर भी दीपावली के त्योहार तक नजर रखेंगे कही बनी हुई मिठाई तो बाहर से नहीं लाई जा रही।
इसी क्रम में आज मारुति वेन पकड़ी है इसमें धौलपुर से तैयार की हुई मिठाई थी मावा था जिन्हें सैंपलिंग के बाद नष्ट किया गया है।