Last Updated:
Bhopal Firecracker Market: इस बार भोपाल में 8 जगहों पर 1000 से अधिक पटाखा दुकानें लगी हैं. बाजार में चाइनीज के बजाय देसी पटाखों की डिमांड ज्यादा है.
Bhopal News: दिवाली की धूम राजधानी भोपाल के सभी बाजारों में देखने को मिल रही है. इस बार खास तौर पर चाइनीज सामान का बहिष्कार देखने को मिल रहा है. भोपाल में इस बार पटाखों की बिक्री में भी स्वदेशी की धूम है. ग्रीन पटाखों का क्रेज बढ़ा है. हालांकि, भोपाल में इस बार पटाखों की बिक्री पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. ऐसे में सिर्फ कुछ चुनिंदा जगहों पर ही पटाखे की बिक्री हो रही है. लोकल 18 के माध्यम से जानिए कहां सजेगा यहां का बाजार.
भोपाल में यहां सजा पटाखा बाजार
इस बार राजधानी भोपाल में आठ अलग-अलग जगह पर पटाखा बाजार सजा हुआ है. इसमें बैरसिया, गोविंदपुरा, कोलार, हुजूर, टी टी नगर, बैरागढ़, सिटी का मार्केट और एमपी नगर में दुकान लगाई गई है. शहर भर में कुल 1080 पटाखा दुकान लगाई गई हैं.
सुरक्षा के खास इंतजाम की हिदायत
वहीं, दूसरी और प्रशासन ने इस बार बेहद सख्ती दिखाई है. अस्थाई पटाखा बाजारों में फायर ब्रिगेड वाहन तैनात रहेंगे. साथ ही दुकानदारों को फायर एक्सटिंग्विशर, रेत की बाल्टियां और अन्य सुरक्षा उपकरण रखना अनिवार्य होगा. थोक के लिए 20 दुकानें और 500 किलो तक भंडारण वाली 14 दुकानें स्थायी अनुमति प्राप्त होंगी. वहीं प्रत्येक एसडीएम अपने क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी करेंगे.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें