NZ और PAK मुकाबले में बारिश बनी विलेन, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में

NZ और PAK मुकाबले में बारिश बनी विलेन, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में


Last Updated:

South africa become the second team to qualify for semi final; न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसका फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ. साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई.

न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच रद्द होने का फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ.

कोलंबो. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप मैच शनिवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. जिससे दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया. भारी बारिश के कारण मैच दो बार बाधित हुआ और पहली पारी में सिर्फ 25 ओवर का ही खेल हो सका. बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन बनाए. यह श्रीलंका के इस मैदान पर बिना किसी नतीजे के समाप्त होने वाला चौथा मैच था. इससे पहले श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के मैच रद्द हो चुके थे. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों के पिछले दो-दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे.

शनिवार के नतीजों से दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर बना हुआ है, जबकि सबसे निचले स्थान पर काबिज पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बारिश ने मैच में जब पहली बार खलल डाला तब पाकिस्तान का स्कोर 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 52 रन था. दोपहर में एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश के बाद मैच को 46-46 ओवर का कर दिया गया.

न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच रद्द होने का फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ.

पाकिस्तान 92 रन पर गंवा चुका था 5 विकेट
स्थानीय समयानुसार शाम 5:35 बजे खेल दोबारा शुरू होने पर पाकिस्तान ने कुछ और विकेट गंवा दिए और स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो गया. न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु ने दो जबकि जेस केर, अमेलिया केर और ईडन कार्सन ने एक-एक विकेट लिया. मुनीबा अली के 22 रनों की बदौलत सकारात्मक शुरुआत करने वाला पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई.

पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 30 रन से 52 रन तक तीन विकेट गवां दिए. बारिश के कारण रुकावट के बाद खेल दोबारा शुरू होने के बाद भी पाकिस्तान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. दूसरी बार बारिश के कारण खेल रोके जाते समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो चुका था. आलिया रियाज 28 रन बनाकर नाबाद रही.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

NZ और PAK मुकाबले में बारिश बनी विलेन, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में



Source link