Last Updated:
विराट कोहली ने 224 दिन बाद पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की, लेकिन मिशेल स्टार्क की गेंद पर बिना रन बनाए आउट हुए. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला वनडे शून्य है.
क्रिकेट फैंस को जिस दिन का इंतजार था वो रविवार 19 अक्टूबर को आया. लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में वो खेलने उतरे लेकिन उनकी वापसी निराशाजनक रही.

विराट कोहली ने रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. निराशाजनक बात यह रही कि वो खाता खोलने में नाकाम रहे.

विराट कोहली ने रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा. ऑप्टस में फैंस अपने इस स्टार खिलाड़ी से बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे लेकिन महज 8 गेंद का सामना करने के बाद विराट बिना खाता खोले वापस लौट गए. सातवें ओवर की पहली गेंद पर मिशेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. कूपर कॉनॉली ने बाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपका.

कोहली का यह शून्य भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका था. इस धुरंधर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को देखने ऑप्टस स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. 224 दिनों के बाद खेलते हुए वो बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया में 30 वनडे पारियों में यह कोहली का पहला शून्य है. कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 वनडे खेले हैं, लेकिन 19 अक्टूबर 2025 को पहली बार वह शून्य पर आउट हुए.

वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली अब तक 17बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. यह कोहली की वनडे में बिना रन बनाए दूसरी सबसे लंबी पारी है, जिसमें उन्होंने आठ गेंदों का सामना किया. इससे पहले उन्हें 2023 विश्व कप में लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ नौ गेंदों पर शून्य रन पर आउट किया गया था.

यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का 39वां शून्य है. भारत के लिए सभी प्रारूपों में केवल ज़हीर खान (43) और इशांत शर्मा (40) ने उनसे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं.