कार से पकड़ी ₹1,68,000 की अवैध शराब: सामने से भाग गया चालक, देखती रह गई पन्ना की अजयगढ़ पुलिस – Panna News

कार से पकड़ी ₹1,68,000 की अवैध शराब:  सामने से भाग गया चालक, देखती रह गई पन्ना की अजयगढ़ पुलिस – Panna News


पन्ना जिले की अजयगढ़ थाना पुलिस ने स्विफ्ट कार से एक लाख 68 हजार रुपए की अवैध शराब तो जब्त कर ली, लेकिन चालक को नहीं पकड़ पाई। वह पुलिस वालों के सामने कार छोड़कर भाग गया।

.

दरअसल, 19 अक्टूबर को अजयगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लग्जरी स्विफ्ट कार ( DL 2C, AH 2639) से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है।

एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया के अनुसार, थाना प्रभारी अजयगढ़ बख्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत गुमानगंज-पडरहा मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही कार चालक राजा यादव निवासी दुबघटा बनहरीकलां, गाड़ी छोड़ कर भाग गया।

स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर उसमें 35 कार्टनों में ‘प्रिंस लेमन कंपनी’ की कुल 1680 पाव देशी मदिरा (302.4 लीटर) बरामद हुई। मौके पर शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राजा यादव के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Source link