इंदौर में चल रहे किन्नरों के विवाद पर जगतगुरु हिमांगी सखी ने भी वीडियो जारी किया है। उत्तर प्रदेश में फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध करने से चर्चा में आई हिमांगी सखी ने इंदौर के किन्नर विवाद पर कहा कि पूरे देश के कई श
.
देश की पहली ट्रांसजेंडर कथा वाचक और वैष्णव अखाड़ा किन्नर प्रमुख हिमांगी सखी ने अपनी ओर से जारी वीडियो में कहा कि बांग्लादेश से आए किन्नरों के बारे में हम कई दिनों से सुन रहे थे। मेरी प्रशासन से मांग है कि एसआईटी का गठन कर इनकी जांच की जाए। जो पुरुष वर्ग के किन्नर हैं, वे समाज में भ्रांतियां फैला रहे हैं। किन्नरों में भी जिहादी किन्नर हिंदू किन्नरों को टारगेट कर रहे हैं।
इंदौर के प्रकरण में गद्दी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। एक सनातनी किन्नर को जेल भेज दिया गया। एसआईटी का गठन कर यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि इन्हें भारत में कौन सपोर्ट कर रहा है। इन्होंने भारत में किन्नर समाज का नाम खराब किया है।
सभी किन्नरों की मेडिकल और दस्तावेजों की जांच की जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इसकी जांच की मांग करूंगी।
जानिए कौन हैं जगतगुरु किन्नर हिमांगी सखी
हिमांगी सखी देश की पहली किन्नर, जो दुनियाभर में भागवत गीता, शिव पुराण और गरुड़ पुराण की कथा करती हैं।
- जगतगुरु किन्नर हिमांगी सखी का जन्म गुजरात के बड़ौदा में हुआ था और उनके पिता एक फिल्म वितरक थे, जिसके कारण वह मुंबई में रहने लगीं। माता-पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया। उन्होंने कुछ समय के लिए कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की और बाद में कुछ फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया।
- भगवान कृष्ण के प्रति सखी की भक्ति मुंबई में उनके घर के पास इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई। भगवान कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति ने उन्हें वृंदावन जाने के लिए प्रेरित किया।
- हिमांगी सखी ने वैष्णव किन्नर अखाड़े का भी गठन किया है। उन्हें किन्नर अखाड़े द्वारा जगतगुरु और महामंडलेश्वर के पद से सम्मानित किया गया है। फरवरी 2019 में कुंभ में आचार्य महामंडलेश्वर के तौर पर उनका राज्याभिषेक हुआ। अखिल भारतीय साधु समाज द्वारा उन्हें भगवतभूषण महामंडलेश्वर की उपाधि से भी सम्मानित किया गया।
- हिमांगी सखी ने ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का प्रयास करते समय रोका गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद पर ही जलाभिषेक किया। उन पर जानलेवा हमला भी किया गया था, जिसके लिए उन्होंने अन्य अखाड़ा के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया था।
- उन्होंने 2014 और 2024 के लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, एक बार वाराणसी से और दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ।
हिमांगी सखी का सिलसिलेवार इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इंदौर के घटनाक्रम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
किन्नर महामंडलेश्वर बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी कलेक्टर शिवम वर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने सपना और उनके वकील सचिन सोनकर पर गंभीर आरोप लगाए।
इंदौर में किन्नर समाज से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। किन्नर सपना को दूसरे दिन भी जेल में ही रहना पड़ा। वहीं इस पूरे मामले में नए मोड़ लगातार सामने आ रहे हैं। मामला अब भोपाल तक पहुंच गया है, जिसमें नई एसआईटी गठित होने की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर।
इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पीया
इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दो गुटों में आपसी विवाद के कारण ऐसा करना बताया जा रहा है।पूरी खबर पढ़ें