यूपीआई पेमेंट नहीं हुआ तो काॅलर पकड़कर उतरवा ली घड़ी।
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो समोसे के विवाद में एक यात्री को भारी कीमत चुकानी पड़ी। स्टेशन में वेंडर ने न केवल यात्री से मारपीट की, बल्कि उसकी कीमती घड़ी भी छीन ली। बताया जा रहा है कि यात्री ने दो समोसे खरीदे थे, लेकिन मोबाइल से यूपीआई पेमेंट न हो पाने
.
पूरी वारदात का वीडियो स्टेशन पर मौजूद एक अन्य यात्री ने रिकॉर्ड कर रेल मंत्रालय के ‘एक्स’ हैंडल पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर डीआरएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेंडर का लाइसेंस निरस्त कर दिया और आरपीएफ को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
दो दिन पहले का है वीडियो
यात्री से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद मध्यप्रदेश की संस्कारधानी चर्चा में हैं। वीडियो दो दिन पुराना यानी 17 अक्टूबर शुक्रवार का बताया जा रहा है। घटना जबलुपर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की है। जानकारी के अनुसार, यात्री ने वेंडर से समोसे खरीदे थे और यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन के चलने पर यात्री जल्दी में प्लेटफार्म छोड़ने लगा, तो वेंडर ने उसकी कॉलर पकड़ ली और जबरदस्ती उसकी कलाई से घड़ी उतरवा ली।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने वेंडर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है और आरपीएफ को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यात्री को पकड़कर उससे घड़ी लेता हुआ वेंडर।
34 सेकेंड के वीडियो में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना 34 सेकंड के एक वीडियो में कैद हो गई। जिसे Honest Cricket Lover नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स (X) पर शेयर किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफार्म से रवाना हो रही है, जबकि यात्री बिना समोसा लिए ट्रेन की ओर बढ़ने की कोशिश करता है। तभी वेंडर उसे रोककर उसकी कॉलर पकड़ लेता है, और जब यात्री खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, तो वेंडर जबरदस्ती उसकी कलाई से घड़ी उतरवा लेता है। यह दृश्य देख प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों में भी आक्रोश फैल गया।
एक्स पर यात्री ने लिखा
Shameful incident at Jabalpur, Railway Station
A passenger asked for samosas, Phone-Pe failed to pay, and the train started moving. Over this trivial matter, the samosa seller grabbed the passenger’s collar, accused him of wasting time, and forced the money/samosa. The passenger had to remove his watch and hand it over to catch his train.
Now even travelling by train is not safe in the country.

वीडियो को एक अन्य यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
शिकायत के बाद वेंडर पर कार्रवाई
वेंडर की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी वेंडर की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ ही घंटों में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने समोसा वेंडर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि उसका वेंडिंग लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसे लोग स्टेशन परिसर में दोबारा न दिखें।

वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम ने वेंडर पर कार्रवाई की जानकारी दी।
DRM जबलपुर ने लिया एक्शन
डीआरएम जबलपुर ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बताया कि वीडियो की जांच पूरी कर ली गई है। आरोपी वेंडर की पहचान हो चुकी है, उसे आरपीएफ ने हिरासत में लेकर कानूनी प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही उसका वेंडिंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई जारी है।
इसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय ने भी आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।