टीकमगढ़ में सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने मैदान पर जलाए 1100 दीये: रंगोली सजाकर और पटाखे चलाकर मनाया दीपोत्सव का जश्न – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने मैदान पर जलाए 1100 दीये:  रंगोली सजाकर और पटाखे चलाकर मनाया दीपोत्सव का जश्न – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के पुलिस परेड ग्राउंड में रविवार रात भारतीय खेल प्राधिकरण (साई सेंटर) के सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने दीवाली का पर्व मनाया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने सॉफ्टबॉल मैदान के चारों ओर 1100 दीपक जलाए, आकर्षक रंगोली बनाई और फूलों से सजावट की। पूजा-अर्चना के

.

सॉफ्टबॉल कोच देवेश चंदेल और पी प्रसन्ना कुमार ने बताया कि जिला सॉफ्टबॉल संघ हर साल इसी तरह मैदान में दीवाली मनाता है। बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी मिलकर मैदान में दीपक सजाने की तैयारी करते हैं। रविवार रात सभी खिलाड़ी पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे और सॉफ्टबॉल मैदान के चारों ओर दीपक रखे।

खिलाड़ियों ने ग्राउंड के चारों ओर रंगोली सजाई और फूलों से सजावट की। इसके बाद सभी ने विधि-विधान से भगवान लक्ष्मी-गणेश का पूजन किया और मैदान की भी पूजा की। पूजन के बाद खिलाड़ियों ने पटाखे चलाकर दिवाली का जश्न मनाया।

इस मौके पर सॉफ्टबॉल कोच पी प्रसन्ना कुमार, प्रियंक खरे, देवेश चंदेल, धनीराम, पूनम पलनीटकर (सहसचिव, जिला सॉफ्टबॉल संघ), शिवम द्विवेदी, रितुल कुमार जैन, सौरव कुशवाहा, निशांत जैन, वैदेही नायक, आदर्श जैन सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।



Source link