झाबुआ जिले के पारा क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली खाई में जा गिरी, जिससे 1 बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा ग्रामीण घायल हुए हैं। हादसा रविवार शाम करीब 5:30 बजे पारा-राजगढ़ मार्ग पर दात्या घाटी पर हुआ। हादसे के बाद घायलों को पारा सामुदायि
.
पुलिस के मुताबिक कलमोड़ा गांव के ग्रामीण राजगढ़ हाट बाजार से लौट रहे थे। तभी दात्याघाटी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर खाई में पलट गई। मृतकों की पहचान सेवु डिंडोड, कमल सेवु और अनिल खेलु के रूप में हुई है। मरने वालों एक बच्चा भी शामिल है। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
दो गंभीर घायलों को दाहोद रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की सेहत की जानकारी ली।
