पहला वनडे खत्म… भारत दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से कब भिड़ेगा

पहला वनडे खत्म… भारत दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से कब भिड़ेगा


Last Updated:

India face of Australia 2nd ODI 23rd October: भारतीय टीम को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा दिया. दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी फ्लॉप हो गई. भारतीय टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज हार से बचना चाहेगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा 23 अक्टूबर को फिर उतरेंगे मैदान में.

नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे में वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. विराट कोहली आठ गेंदों पर जीरो के स्कोर पर आउट हो गए, जबकि रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए. रविवार 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. कप्तान मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की जीत का शानदार नेतृत्व किया और मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त दिलाई. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए भारत ने जोश हेज़लवुड की गुडलेंथ की गेंद पर रोहित का विकेट जल्दी गंवा दिया और इसके तुरंत बाद कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर वाइड गेंद पर शॉर्ट थर्ड की तरफ कैच आउट हो गए. भारत का अगला मैच गुरुवार (23 अक्टूबर) को कोहली के पसंदीदा मैदानों में से एक, एडिलेड ओवल में होगा.

मेहमान भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में चार विकेट पर 52 रन बनाए थे, जब बारिश के कारण खेल बाधित होने लगा और समय की कमी के कारण 26-26 ओवर का कर दिया गया. मैच दोबारा शुरू होने पर अक्षर पटेल (38 गेंदों पर 31) और केएल राहुल (31 गेंदों पर 38) ने भारतीय पारी को गति दी, जिसमें डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंदों पर नाबाद 19 रन की उपयोगी पारी खेली.

विराट कोहली और रोहित शर्मा 23 अक्टूबर को फिर उतरेंगे मैदान में.

मार्श 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे
ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस(DLS) पद्धति के तहत 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.1 ओवर में हासिल कर लिया. मार्श 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे और शीर्ष स्कोरर रहे. विकेटकीपर जोश फिलिप ने 29 गेंदों पर 37 रनों की तेज पारी खेलकर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया. गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाफ़ के ऑलराउंडरों को तरजीह देने के कारण कुलदीप यादव जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाज की कमी के कारण भारतीय गेंदबाज कभी भी अपनी लय नहीं बना पाए. अर्शदीप सिंह ने ट्रैविस हेड को जल्दी आउट कर दिया और अक्षर पटेल ने मैट शॉर्ट को आठ रन पर आउट करके दबाव बनाने की कोशिश की.

कोहली-रोहित की ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज
यह लगभग निश्चित रूप से कोहली और रोहित की ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज है. वे अब टी-20 और टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तथा निकट भविष्य में ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे मैच भी नहीं खेला जाएगा. पहले मैच में मिली हार उन पर दबाव बढ़ा देती है, खासकर तब जब टीम 2027 विश्व कप के लिए युवा और नए खिलाड़ियों के साथ आक्रामक रूप से तैयारी कर रही है. हालांकि, इस जोड़ी के पास अपनी छाप छोड़ने और यह दिखाने के दो और मौके हैं कि ये दिग्गज, हालांकि 40 साल के होने वाले हैं, फिर भी अपने स्तर पर बने रहने के हकदार हैं. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

पहला वनडे खत्म… भारत दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से कब भिड़ेगा



Source link