छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुल नाथ ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए जिलेवासियों से दीपावली सादगी से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ घरों के दीपक सदा के लिए बुझ गए हैं, इसलिए इस बार हम सबको उन मासूम बच्चों की आत्मा की
.
छिंदवाड़ा जिले में पिछले दिनों सिरप पीने के चलते 23 बच्चों की मौत हो गई थी इसके साथ ही प्रदेश घर में यहां आंकड़ा 26 में पहुंच गया था, जिसको लेकर के छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की थी और उन्हें हर मदद का आश्वासन दिया था
2 सितंबर को इस प्रकरण में पहली मौत हुई थी जिसके बाद से लगातार हर दो से तीन दिन में एक बच्चे की मौत हुई है जिसको लेकर के छिंदवाड़ा सहित पूरा प्रदेश स्तब्ध है इस मामले में दवा कंपनी के मलिक को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार भी किया है।
साथ ही इस दवाई को लिखने वाले डॉक्टर को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है SIT की टीम इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है इस पर अब त्योहार को देखते हुए पूर्व सांसद ने यह पोस्ट शेयर की है।
उन्होंने छिंदवाड़ा-पांढुर्णा परिवार से आग्रह किया कि जहरीले सिरप से दिवंगत हुए बच्चों की पवित्र स्मृति में और अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए एक दीप अवश्य जलाएं।