पीटीसी ग्राउंड में लगा पटाखा बाजार।
धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय प्रकाशोत्सव की शुरुआत हो गई है। दीप और पटाखों की खरीददारी के लिए ग्राहक बाजार में पहुंच रहे हैं। दीपावली पर इस वर्ष भी सागर के पीटीसी ग्राउंड में 65 पटाखा की दुकानें लगाई गई हैं। पटाखा दुकानें शनिवार को सज गई हैं। अब यहां
.
पटाखा व्यापारी ने बताया कि इस बार रंग-बिरंगे अनारदाना और 210 शॉट वाला पटाखा भी लोगों को खूब भा रहा है जो जलाने पर करीब ढाई मिनट तक रोशनी और आवाज बिखेरता है।
हाथ में लेकर चलाने वाले पटाखे की कीमत 740 रुपए, ड्रोन पटाखे की 150 रुपए और बटरलाई की कीमत 300 रुपए है। एक पैकेट में इन पटाखों के आधा दर्जन या एक दर्जन सेट मिलेंगे। इसके साथ ही बटरलाई पटाखा जलाने पर तितली का आकार बनाएगा और बैलून पटाखा 500 फीट की ऊंचाई तक जाकर 500 मीटर के दायरे में रोशनी बिखेरेगा। जिससे पूरा मोहल्ला जगमगा उठेगा। साथ ही कई नई वैरायटी के पटाखे आए हैं।
फायर फाइटर गाड़ियां तैनात की गई।
रेत, पानी और फायर उपकरण रखने के निर्देश पटाखा बाजार में लगाई गई सभी दुकानों के संचालकों को प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें दुकान के सामने रेत, पानी, स्वयं के फायर उपकरण की व्यवस्था करना होगी।
दुकानों की आपस की दूरी पर्याप्त और नियमानुसार हो। किसी भी ग्राहक को कोई भी सामग्री जलाकर न दिखाई जाए। मैदान में माचिस व अन्य ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। ग्राहक भी ज्वलनशील सामग्री उपयोग नहीं करें। इसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से फायर ब्रिगेड गाड़ियां पटाखा बाजार में तैनात की गई हैं।

पटाखा बाजार में 65 दुकानें लगी, खरीदी शुरू हुई।