अशोकनगर में दीपावली के मौके पर सोमवार को शहर के बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही। सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए घरों से निकल पड़े। हर तरफ दीपावली की तैयारी और उत्साह नजर आया। विदिशा रोड पर फूलों और पूजा सामग्री की सैकड़ों दुकानें सजी थीं। यहां खरीदारों
.
पीले और नारंगी गेंदा फूलों की मांग सबसे अधिक रही। ग्रामीण इलाकों से आए किसानों ने भी अपने ताजे फूल बेचकर अच्छी कमाई की। कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए मौके पर ही फूलों की मालाएं तैयार कर बेचीं।
शहर के गांधी पार्क और अन्य बाजार क्षेत्रों में भी दीपावली से जुड़ी चीजों की दुकानें लगी थीं। इन दुकानों पर मिट्टी के दीपक, लक्ष्मी माता की तस्वीरें, सजावटी सामान, रंगोली के रंग, वाहन सजाने की मालाएं और पशुओं के लिए दमा पट्टियां खूब बिकीं।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने किए इंतजाम मिठाई की दुकानों पर भी दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए बड़ी मात्रा में मिठाइयां खरीदीं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए। पुलिस बल को विभिन्न बाजारों में तैनात किया गया और वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई, जिससे बाजारों में व्यवस्था बनी रही।
तस्वीरों में देखिए बाजार की रौनक

