सीधी जिले के खड्डी चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम कोनिया में रविवार देर रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने ताले तोड़कर 90,000 रुपए से अधिक की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।
.
जिन घरों में चोरी हुई है, उनमें त्रिवेणी तिवारी, संतोष तिवारी, उर्मिला तिवारी और राजू पांडेय के मकान शामिल हैं। चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इन घरों को अपना निशाना बनाया।
चोरों ने घर का सामान बिखेरा।
पीड़ित राजू पांडेय ने बताया कि रात में उनकी पत्नी और पिता घर पर थे। किसी अजनबी की आहट सुनकर उनकी पत्नी बाहर निकलीं, तब तक चोर दरवाजे का ताला तोड़ चुके थे। राजू पांडेय के घर से चोर कुछ नहीं ले जा सके, लेकिन अन्य तीन घरों से नकदी और जेवर चोरी कर लिए गए। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई।
सूचना मिलते ही खड्डी चौकी प्रभारी नीरज साकेत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं और जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।