केवटों ने किया 51 ब्राह्मणों का पादपूजन,भड़की यूथ कांग्रेस: X पर लिखा-दमोह पैर धुलाई कांड के आरोपी को बचाने बीजेपी ने अपने गुर्गे को काम पर लगाया – Bhopal News

केवटों ने किया 51 ब्राह्मणों का पादपूजन,भड़की यूथ कांग्रेस:  X पर लिखा-दमोह पैर धुलाई कांड के आरोपी को बचाने बीजेपी ने अपने गुर्गे को काम पर लगाया – Bhopal News



बीते एक हफ्ते से दमोह जिले में पैर धुलाई को लेकर हंगामा मचा हुआ है। कुशवाहा समाज के युवा द्वारा एक एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर ब्राह्मण समाज के युवा के पैर धुलवाकर पानी पिलाने के मामले में ओबीसी वर्ग लगातार प्रदर्शन कर रहा है।

.

इस घटना के बाद दमोह के स्थानीय भाजपा नेता और माझी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार द्वारा केवट समाज के एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद हुए श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों के पैर धोकर सम्मानित किया। मोंटी रैकवार ने इसे प्राचीन परंपरा बताया।

यूथ कांग्रेस का आरोप- आरोपी को बचाने में लगी बीजेपी-आरएसएस

मोंटी रैकवार द्वारा किए गए आयोजन पर एमपी यूथ कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया पर लिखा- मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पुरुषोत्तम कुशवाहा से अवैध शराब बेचने वाले अनुज पांडे ने जबरन पांव धुलवाए और उस गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर किया। इस मामले में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर आरोपियों पर NSA की कार्रवाई करने का आदेश दिया। लेकिन, मनुवादी RSS और बीजेपी ने इस पूरे मामले को दबाने के लिए एक अपने एक गुर्गे को काम पर लगाया, नाम मोंटी रैकवार।

उसने (मोंटी) खुद एक जाति विशेष के पैर धुले और समाज के लोगों से भी धुलवाए। फिर उसी गंदे पानी को पिया भी। इसका वीडियो बनवाकर वायरल किया। ताकि पीड़ित पुरुषोत्तम कुशवाहा के साथ हुआ जघन्य अपराध को छिपाया जा सके।

मंत्रियों और सांसदों के साथ फोटो शेयर की

यूथ कांग्रेस ने लिखा- बीजेपी के गुर्गे मोंटी रैकवार पर मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, मंत्री लखन पटेल, सांसद राहुल सिंह, विधायक जयंत मलैया, विधायक संजय पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, बीजेपी नेता सतीश तिवारी जैसे नेताओं का हाथ है। अगर इनकी सहमति ना होती तो मोंटी की हिम्मत ना पड़ती।

दमोह कलेक्टर का करीबी बताया

यूथ कांग्रेस ने आगे लिखा- इतना ही नहीं जिन्हें मानव अधिकार की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे प्रियंक कानूनगो का भी मोंटी करीबी है और तो और जो वर्तमान में दमोह कलेक्टर कलेक्टर सुधीर कोचर का भी खास है। यहां पूरे तालाब में भांग मिली हुई है।चाहे शासन हो या प्रशासन, सभी पीड़ित पुरुषोत्तम कुशवाहा के खिलाफ है। जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी जो पिछड़े समाज के युवक के अपमान पर चुप हैं और षड्यंत्र के तहत इस केस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। खुद को पिछड़ों का मसीहा मानने वाली मोहन यादव सरकार को शर्म आनी चाहिए।

एआई जनरेटेड वीडियो शेयर करने वाले के खिलाफ पंचायत का फैसला, केस दर्ज

मामला दमोह के सतरिया गांव का है। यहां पंचायत ने शराबबंदी लागू की है। कुछ दिन पहले गांव का अनुज उर्फ अन्नू पांडे शराब बेचते और पीते पकड़ा गया था। गांव के ही दूसरे युवक ने अन्नू का एआई जनरेटेड वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो जूते की माला पहना नजर आ रहा था।

इस पर गांव के कुछ लोग आक्रोशित हो गए। विवाद बढ़ता देख युवक ने पोस्ट डिलीट कर दी। सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली, लेकिन बात नहीं बनी। 10 अक्टूबर को पंचायत बुलाई गई। वीडियो शेयर करने वाले युवक से सवाल-जवाब हुए। उसे शराब बेचने वाले युवक अन्नू के पैर धोकर, वही पानी पीने की सजा सुनाई गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने भरी सभा में अन्नू के पैर धोए, फिर वही पानी पिया था।

मांझी समाज ने श्रृद्धांजलि सभा में धोए 51 ब्राह्मणों के पैर दमोह के सतरिया गांव में हुई घटना के बाद दमोह में ही भवानी प्रसाद रैकवार की मृत्यु के बाद हुई श्रृद्धांजलि सभा में युवा मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व युवा सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया और समाजजनों के साथ 51 ब्राह्मणों के पैर धोए।

मोंटी बोले – ब्राह्मण हमारे लिए आस्था का केन्द्र मोंटी रैकवार ने कहा कि विप्र समाज हमारे लिए आस्था का केंद्र बिंदु है। जब घर में धार्मिक अनुष्ठान होते हैं तो विद्वान पंडितों द्वारा ही संपन्न कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज कुछ वर्ग विशेष समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जबकि हमारे दादा-दादी हमेशा पंडितों को पूज्यनीय मानते थे।

मोंटी रैकवार ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को भी ब्राह्मणों के पैर धोते और उनके जल का आचमन करते देखा है। आज मांझी समाज ने भी इसी परंपरा का पालन किया।

मोंटी रैकवार ने कहा कि भवानी प्रसाद रैकवार हमेशा समाजों को जोड़ने का कार्य करते थे। उनकी श्रद्धांजलि सभा में मांझी समाज ने समाज को जोड़ने का संदेश देश और दुनिया को दिया। भवानी प्रसाद रैकवार के निधन से दमोह के मांझी समाज को गहरी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।



Source link