जबलपुर से 150 किलोमीटर दूर मिला छात्रा का शव: कोचिंग जाते समय शनिवार को हुई थी लापता,सुसाइड नोट मिला; लिखा-मैं अब जा रही हूं, कभी नहीं लौटूंगी – Jabalpur News

जबलपुर से 150 किलोमीटर दूर मिला छात्रा का शव:  कोचिंग जाते समय शनिवार को हुई थी लापता,सुसाइड नोट मिला; लिखा-मैं अब जा रही हूं, कभी नहीं लौटूंगी – Jabalpur News



जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रही 17 वर्षीय छात्रा हर्षिता का शव 150 किमी दूर रविवार रात गाडरवारा के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। छात्रा श्रीनाथ की तलैया क्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार शाम 5 बजे को कोचिंग के लिए निकल

.

रविवार देर रात नरसिंहपुर जिले के सालीचौका में रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिलने की जानकारी पर पुलिस पहुंची। सालीचौका पुलिस को मौके पर छात्रा का बैग और सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा है कि “मेरे कारण सब परेशान थे, मैं अब जा रही हूं, कभी नहीं लौटूंगी, सब खुश रहना।”

बैग में मिले नंबर से संपर्क कर बुआ के परिवार से वीडियो कॉल पर शव की पहचान कराई गई। उसके बाद तुरंत परिजन सालीचौका उप थाना पहुंच गए। छात्रा गोसलपुर के सिलुआ गांव की रहने वाली थी। नरसिंहपुर पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

भाई को कोचिंग में नहीं मिली छात्रा

शाम 7:30 बजे हर्षिता का बड़ा भाई उसे कोचिंग से वापस लेने के लिए पहुंचा। उसे वहां जाने पर पता चला कि हर्षिता कोचिंग पहुंची ही नहीं है। उसने घर जाकर तुरंत बुआ को बताया। इसके बाद परिजन लार्डगंज थाने पहुंचे। पुलिस को उसने गुम होने की जानकारी दी। छात्रा की सहेलियों से उसके बारे में पूछा। संभावित जगहों पर जाकर देखा, ढूंढते-ढूंढते हुए सुबह हो गई, लेकिन उसका पता नहीं चला।

पोस्ट मार्टम से चलेगा मौत के कारणों का पता

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

आज होगा अंतिम संस्कार

सोमवार को छात्रा का अंतिम संस्कार गृह ग्राम गोसलपुर में किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्रा जबलपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर गाडरवारा तक कैसे पहुंची।

परिजनों ने कहा-हत्या हुई

परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि हर्षिता आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि उससे दबाव में सुसाइड नोट लिखवाया गया और उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। शव पर चोट के निशान भी हैं।

पुलिस पर शिकायत न सुनने का आरोप

परिजनों के मुताबिक, जब छात्रा शनिवार शाम को कोचिंग नहीं पहुंची थी, तब उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन लार्डगंज थाने की पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने पुलिस की लापरवाही को छात्रा की मौत का कारण बताया है।



Source link