झाबुआ जिले के पेटलावद में क्षत्रिय सकल पंच राठौड़ समाज ने दीपावली के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया। भगवान को छप्पन भोग अर्पित करने में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
.
भगवान लक्ष्मीनारायण को भोग लगाने के लिए 56 प्रकार के विभिन्न व्यंजनों की झांकी सजाई गई, जिसमें मिठाइयों, मेवे, फल और पारंपरिक व्यंजनों का समावेश था। भोग में प्रमुख रूप से मिश्री, काजू, बादाम, दाख, चारोली, नारियल, अखरोट, पिंन खजूर, धाणी, बताशे, गुड़, खोपरा पाक, काजू कतली, बालूशाही, मावा लड्डू, बेसन लड्डू, मलाई बर्फी, कलाकंद, केला, सेब, अनार, चीकू, अंगूर, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, जलेबी, रबड़ी, इमरती, केसरिया दूध, घेवर, दही, सूजी हलवा और खीर सहित कुल 56 व्यंजनों को शामिल किया गया।
बालाजी धाम के पीठाधीश्वर का सम्मान
इस अवसर पर बालाजी धाम, गडावदिया के पीठाधीश्वर पंडित श्रीधर बैरागी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राठौड़ समाज के अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़ ने गुरुजी का साफा बांधकर सम्मान किया। समाज के सदस्यों ने उन्हें अभिनंदन पत्र भी भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिया। आयोजन में राठौड़ समाज सकल पंच के साथ पूर्व अध्यक्ष नारायण राठौड़, हीरालाल राठौड़, वरिष्ठ गंगाराम राठौड़, युवा वर्ग और बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।

आरती और प्रसाद वितरण
छप्पन भोग अर्पित करने के बाद समाज के अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़, उपाध्यक्ष दीपक राठौड़ और कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने सर्वप्रथम आरती उतारी। इस दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे। आरती के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित सभी समाजजनों में छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया।