नर्मदापुरम शहर में सोमवार को दोपहर में तेज धूप पड़ी।
नर्मदापुरम में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में मौसम में बदलाव हो रहा है। यहां दोपहर में तेज धूप पड़ रही है, तो वहीं रात में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम में इस बार-बार हो रहे बदलाव से दिन और रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को र
.
रात का पारा 20.8, दिन का 33.4 डिग्री सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि एक दिन पहले यह 21.8 डिग्री पर था। वहीं, दिन में 10 बजे के बाद तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास हुआ। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले (रविवार को) यह 33 डिग्री दर्ज हुआ था।
पचमढ़ी में रात का पारा 18.4 डिग्री सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में भी दिन का तापमान 26.4 डिग्री और रात का 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
दो विक्षोभ सक्रिय, हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिन तक मौसम मिला-जुला रहेगा। दो विक्षोभ (Disturbances) सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव हो रहा है। इसके चलते बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।