Last Updated:
दिवाली पर फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया पर 1.50 लाख से 2.25 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स, टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा, सियाज, होंडा अमेज और सिटी पर भी आकर्षक ऑफर हैं.
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो भारत में फेस्टिव सीजन शायद सबसे अच्छा समय है, न केवल यह शुभ होता है बल्कि इस दौरान कार निर्माता आमतौर पर सबसे अच्छे सौदे पेश करते हैं. यहां हमने इस दिवाली पर कॉम्पैक्ट या मिडसाइज सेडान पर मिलने वाले कुछ बेहतरीन डील्स दी है, जिसमें फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसे मॉडलों पर 1.50 लाख रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स शामिल हैं.

टाटा मोटर्स इस त्योहारी सीजन में टिगोर पर 30,000 रुपये तक के लाभ दे रही है. 5.49 लाख रुपये से 8.74 लाख रुपये के बीच की कीमत वाली टिगोर 86hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प होता है. ग्राहकों को उच्च ट्रिम्स पर सीएनजी किट का विकल्प भी मिलता है.

इस लिस्ट में अगला है हुंडई ऑरा, जो 43,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है. ऑरा एकल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है – 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन – जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है. कुछ ट्रिम्स पर फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी है. हुंडई ऑरा की कीमतें 5.98 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये के बीच हैं.

हालांकि सियाज को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है, कुछ डीलरों के पास अभी भी इस सेडान का स्टॉक है, और इस दिवाली, यह 45,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है. सियाज में 105hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. सियाज की कीमतें 9.09 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये के बीच हैं.

होंडा नई अमेज पर 68,000 रुपये तक के लाभ दे रही है. हालांकि, पुराना दूसरा-जेन मॉडल अभी भी बिक्री पर है और आप उस पर 98,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अमेज के दोनों संस्करण 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं, जो 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ आता है. पुरानी अमेज की कीमतें 6.98 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये के बीच हैं, जबकि नई की कीमतें 7.41 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच हैं.

होंडा की बड़ी सिटी सेडान इस त्योहारी सीजन में और भी अट्रैक्टिव डिस्काउंट दे रही है, जो 1.27 लाख रुपये तक हैं. सिटी में 121hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प है; 126hp, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन भी उपलब्ध है, और इस पर अधिक छूट मिलती है. होंडा सिटी पेट्रोल की कीमतें 11.95 लाख रुपये से 16.07 लाख रुपये के बीच हैं, जबकि सिटी हाइब्रिड की कीमत 19.48 लाख रुपये है.

फोक्सवैगन वर्टस दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है – 115hp 1.0-लीटर यूनिट और 150hp 1.5-लीटर यूनिट. दोनों में 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड है; ऑटोमैटिक्स के लिए, 1.0-लीटर यूनिट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर में 7-स्पीड डीसीटी है. वर्टस पर अधिकतम लाभ 1.50 लाख रुपये तक हैं, जिसमें 1.5-लीटर वेरिएंट्स पर अधिक फायदे हैं. फोक्सवैगन वर्टस की कीमतें 11.16 लाख रुपये से 18.73 लाख रुपये के बीच हैं.

इस त्योहारी सीजन में नई सेडान पर सबसे अधिक छूट स्कोडा स्लाविया पर है, जिसमें अधिकतम लाभ 2.25 लाख रुपये तक हैं. स्लाविया में वर्टस के समान पावरट्रेन विकल्प हैं, लेकिन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं है. यहां भी, 1.5-लीटर वेरिएंट्स पर अधिक लाभ हैं. स्लाविया की कीमतें 9.99 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये के बीच हैं.