दीपावली के बाद शाजापुर की सड़कों पर पटाखों के अवशेष और कचरे के ढेर दिखाई दिए। मंगलवार सुबह नगर परिषद ने शहर से लगभग 26 टन कचरा उठाया। वहीं, दीपावली की रात शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 290 तक पहुंच गया, जो सामान्य दिनों से तीन गुना अधिक है।
.
नगर परिषद के सफाईकर्मी मंगलवार सुबह 5 बजे से ही सफाई अभियान में जुट गए थे। उन्होंने झाड़ू, ट्रैक्टर और डंपर की मदद से शहरभर से कूड़ा-करकट और पटाखों के अवशेष एकत्र किए। नगरपालिका के अनुसार, त्योहार के बाद एक ही दिन में इतनी बड़ी मात्रा में कचरा उठाया गया।
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि दीपावली की रात शाजापुर का AQI 290 दर्ज किया गया। यह सामान्य दिनों में रहने वाले 50 से 60 के AQI स्तर की तुलना में काफी अधिक है। पटाखों के कारण वायु प्रदूषण में यह वृद्धि देखी गई।
मंगलवार सुबह AQI घटकर 130 से 140 के बीच आ गया। धनोतिया के अनुसार, हवा चलने से वायु गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद है।


