नीमच के उपनगर नीमच सिटी स्थित मोची मोहल्ला में फोम गोदाम में सोमवार रात आग लग गई। घटना पटाखे की चिंगारी से हुई, जो सोफे बनाने के फोम से भरे गोदाम में जा गिरी। फोम ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैल गई। उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं।
.
आसपास के रहवासियों ने तत्काल सिटी पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीआईएसएफ की फायर ब्रिगेड टीम भी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया था।
यह गोदाम सौरभ राठौर का बताया गया है, जो फोम के गद्दे बनाने का काम करते हैं। गोदाम में सोफे बनाने का भारी मात्रा में फोम रखा था, जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है, लेकिन फोम और अन्य सामग्री जलने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
आग लगने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इनमें एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान, और सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल शामिल थे। सीआईएसएफ की टीम और विद्युत विभाग के कर्मचारी भी सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


