अशोकनगर के कोलुआ रोड स्थित नहर कॉलोनी में बिजली के खंभे न होने से नाराज लोगों ने मंगलवार दोपहर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। निवासियों ने आवागमन बाधित कर दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक एक तरफ का यातायात प्रभावित रहा।
.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनके मोहल्ले में बिजली के खंभे नहीं हैं, जिसके कारण वे अस्थायी तारों (डोरियों) से घरों में बिजली ले रहे हैं। हाल ही में एक डोरी टूट जाने से उनका गुस्सा भड़क गया। लोगों ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था से हादसों का डर बना रहता है और बार-बार बिजली गुल हो जाती है।
सूचना मिलने पर देहात थाने की पुलिस और विद्युत कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की। इसी दौरान पार्षद प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और निवासियों से चर्चा की। उन्होंने बिजली के खंभे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
पुलिस और पार्षद प्रतिनिधि की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हट गए और यातायात सामान्य हो सका। यह प्रदर्शन लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक चला।
