ये तो गजब है! ना हाथ में गेंद आई, ना कैच लिया फिर भी स्टंपिंग से बल्लेबाज आउट

ये तो गजब है! ना हाथ में गेंद आई, ना कैच लिया फिर भी स्टंपिंग से बल्लेबाज आउट


Last Updated:

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में श्रीलंका ने टूर्नामेंट के 21वें मैच में बांग्लादेश को 7 रन से हराया. इस मैच में श्रीलंका की एक खिलाड़ी इस तरह आउट हुईं कि उस पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा.

अजीब तरीके से आउट गई श्रीलंकाई बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के 21वें मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में ऐसी-ऐसी चीजें हुई, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे. लगातार चार गेंद पर चार विकेट हो या फिर कीपक को चोट लगना. ऐसी ही एक घटना श्रीलंकाई बल्लेबाज कविशा दिलहारी के साथ हुआ, जिसके देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था. कविशा दिलहारी 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन जिस तरह उन्होंने अपना विकेट गंवाया वो बहुत अजीब था.

ये घटना श्रीलंकाई पारी के 20वें ओवर में हुआ. बांग्लादेश के लिए नाहिदा ये ओवर करने आईं थी. उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक खींची हुई गेंद डाली. नाहिदा की कोशिश थी कि वह गेंद राउंड द विकेट एंगल से अंदर लाए. इस गेंद पर दिलहारी ने बैक फुट से कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से टकराकर बेढंगे तरीके से उछल गई. ऐसे में गेंद ऑफ स्टंप के बगल में गिरी और विकेटकीपर निगार सुल्ताना दाहिने पैड से गेंद स्टंप्स पर जा लगी.

थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज करार दिया आउट
गेंद जब विकेट पर लगी तो कुछ समय के लिए किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ, लेकिन बांग्लादेशी टीम में समझदारी दिखाई और स्टंपिंग के लिए अपील कर दी है. मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंच गया. शुरुआत में तो देख कर ऐसा लगा कि दिलहारी सुरक्षित हैं, लेकिन स्लो मोशन वीडियो में यह पता लगा कि जब गेंद स्टंप से टकराई तो दिलहारी का एक पैर क्रीज में होते हुए भी हवा में था.

View this post on Instagram

ऐसे में थर्ड अंपायर ने दिलहारी को आउट करार दिया. थर्ड अंपायर का ये फैसला जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर चमका दर्शक हैरान हो गए. वहीं दूसरी तरफ दिलहारी को यकीन नहीं हो रहा था कि वह आउट चुकी हैं. इस तरह श्रीलंका की ये खिलाड़ी बदकिस्तमी से अपना विकेट गंवा दिया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

ये तो गजब है! ना हाथ में गेंद आई, ना कैच लिया फिर भी स्टंपिंग से बल्लेबाज आउट





Source link