झाबुआ के थांदला में शराब पीने के विवाद के बाद एक युवक ने अपने छह-सात साथियों के साथ मिलकर अपने 20 वर्षीय साले की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे काकनवानी थाना क्षेत्र के परवलिया तिराहे पर हुई। वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।
.
मृतक की पहचान आंबापाड़ा निवासी दिलीप पिता रेव सिंह कटारा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, दिलीप अपने जीजा रमेश और कुछ अन्य लोगों के साथ गाय गोहरी पर्व देखने गया था। इसी दौरान उन लोगों ने शराब पी। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया।
इसके बाद दिलीप बाइक लेकर घर लौटने लगा, तभी परवलिया तिराहे पर जीजा बाइक सवार कुछ लोगों के साथ आया। उसने दिलीप की बाइक रुकवाई और लात-घूंसों और लाठी से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई।
थांदला एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि काकनवानी थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शव को थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है।