श्योपुर में विजयपुर क्षेत्र के ग्राम अर्रोद में मंगलवार को बकरियां चराने गए एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में 35 साल के प्रभु कुशवाह घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाकर अस्पताल पहुंचाया।
.
जानकारी के अनुसार, ग्राम अर्रोद निवासी कल्याण कुशवाह के बेटे प्रभु कुशवाह अपनी बकरियों के साथ जंगल गए थे। तभी अचानक झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह युवक को तेंदुए के चंगुल से बचाया और विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने प्रभु कुशवाह का प्राथमिक इलाज किया और स्थिति स्थिर होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। तेंदुए और अन्य वन्यजीवों के लगातार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
उन्होंने वन विभाग से जंगल और आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों की आवाजाही पर नियंत्रण करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।