सिवनी में बाइक पत्थर से टकराकर फिसली: किसान को सिर, हाथ-पैर में चोट लगी, केवलारी से मुनगापार की ओर जा रहा था – Seoni News

सिवनी में बाइक पत्थर से टकराकर फिसली:  किसान को सिर, हाथ-पैर में चोट लगी, केवलारी से मुनगापार की ओर जा रहा था – Seoni News


सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनगापार गांव के पास मंगलवार शाम बाइक बेकाबू होकर एक पत्थर से टकराकर फिसल गई। हादसे में 34 साल का बाइक सवार कार्तिक यादव घायल हो गया। घायल किसानी कार्य करता हैं। किसान को सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सो

.

जानकारी के अनुसार, कार्तिक यादव केवलारी से मुनगापार की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल कार्तिक यादव को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल स्थित चौकी प्रभारी विनेश बघेल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना किस कारण हुई।

पुलिस ने लोगों से लगातार सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है, क्योंकि इस क्षेत्र में वाहनों और लोगों का आवागमन अधिक रहता है। पुलिस का कहना है कि लापरवाही के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं, जिनसे बचा जा सकता है।



Source link