केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीहोर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने खाद-बीज वितरण व्यवस्था को अधिक सुगम, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।
.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ष खाद पर सब्सिडी प्रदान करती है, ताकि किसानों को सस्ती दर पर खाद मिल सके। मंत्री ने निर्देश दिए कि खाद वितरण की व्यवस्था ऐसी हो कि किसानों को खाद लेने के लिए न तो लाइन में लगना पड़े और न ही परेशान होना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को खाद प्राप्ति और वितरण की ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराया जाए, क्योंकि कई बार उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिले में अब तक की खाद आपूर्ति और वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि खाद की आवश्यकता हो तो राज्य सरकार के माध्यम से मांग केंद्र को भेजी जाए। साथ ही, मीडिया के माध्यम से किसानों को प्रतिदिन की खाद उपलब्धता की जानकारी दी जाए, ताकि भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि खाद आने के बाद ऑनलाइन व्यवस्था से प्राप्त जानकारी संबंधित विभागों को तुरंत मिले।
चौहान ने नकली दवा और खाद की बिक्री रोकने के लिए सतत निरीक्षण और सैंपल संकलन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नकली खाद बेचने वालों, अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने किसानों को नैनो यूरिया अपनाने और चना व मसूर की बुवाई के लिए प्रेरित करने को भी कहा, ताकि जिले में इनका रकबा बढ़ाया जा सके।
मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से कोई भी किसान वंचित न रहे। सभी किसानों का बीमा हो, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बीमा कंपनी के ऑनलाइन सर्वे के साथ-साथ नुकसान का आकलन क्रॉप कटिंग के माध्यम से भी किया जाए।
बैठक में शिवराज के साथ राज्य के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।
