हरदा में घर के सामने से बाइक चोरी: पड़ोसी ने 10 किमी पीछा कर चोर से बाइक छुड़ाई, बदमाश खेत में भागा – Harda News

हरदा में घर के सामने से बाइक चोरी:  पड़ोसी ने 10 किमी पीछा कर चोर से बाइक छुड़ाई, बदमाश खेत में भागा – Harda News


बदमाश का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया।

हरदा में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना सामने आई है। एक पड़ोसी युवक ने साहस दिखाते हुए चोर का 10 किलोमीटर तक पीछा किया और चोरी हुई बाइक बरामद कर ली। हालांकि, बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

.

यह घटना मंगलवार दोपहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के पास सुभाष वार्ड में हुई। प्रवीण शर्मा नामक युवक की स्प्लेंडर बाइक उनके घर के सामने खड़ी थी। एक बदमाश ने पहले रैकी की, फिर मास्टर-की का उपयोग कर बाइक चुराई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

बाइक चुराकर भाग रहे बदमाश पर पड़ोसी विक्रांत शर्मा की नजर पड़ गई। विक्रांत ने तुरंत अपनी मारुति कार से चोर का पीछा करना शुरू किया। चोर बस स्टैंड से सेंटमेरी स्कूल, रेलवे स्टेशन और डबल फाटक पार कर ग्राम रन्हाई की ओर भाग रहा था।

विक्रांत ने करीब 10 से 12 किलोमीटर तक चोर का पीछा किया और उसे रोकने का प्रयास भी किया। जब चोर को लगा कि उसका पीछा किया जा रहा है, तो उसने बाइक सड़क किनारे छोड़कर मक्का के खेत में घुसकर फरार हो गया। इस दौरान विक्रांत के पिता कैलाश शर्मा और बाइक मालिक प्रवीण शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे।

ग्रामीणों की मदद से चोर की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। सिटी कोतवाली टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।



Source link