12 हजार से ज्यादा कुत्तों को एंटीरेबीज वैक्सीनेशन: पूर्वी और पश्चिमी इंदौर में एक साथ चल रहा अभियान, अंतरराष्ट्रीय एनजीओ की भी मदद – Indore News

12 हजार से ज्यादा कुत्तों को एंटीरेबीज वैक्सीनेशन:  पूर्वी और पश्चिमी इंदौर में एक साथ चल रहा अभियान, अंतरराष्ट्रीय एनजीओ की भी मदद – Indore News



इंदौर में रेबीज मुक्त बनाने के लिए अभियान चल रहा है। पहले चरण में दो हजार कुत्तों को एंटी-रेबीज टीकाकरण किया गया है, जबकि दूसरे चरण में दस हजार से अधिक कुत्तों को टीका लगाया जाएगा। निपानिया, राजबाड़ा, रामबाग, छप्पन दुकान, पलासिया, एलआईजी, तिलक नगर, क

.

पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) और नीडीटेल फाउंडेशन ने वर्ल्ड वाइड वेटरनरी सर्विसेज एनजीओ के साथ मिलकर पहला चरण पूरा किया। टीकाकरण की पूरी जानकारी कुत्तों के फोटो और जीपीएस लोकेशन के साथ सॉफ्टवेयर पर अपलोड की गई है।

दूसरे चरण के लिए 10 हजार कुत्तों का टीकाकरण लक्ष्य रखा गया है। नीडीटेल फाउंडेशन के अनुसार जीव प्रेमियों से क्षेत्रीय डाटा इकट्ठा कर टीकाकरण किया जाएगा। इसी योजना से गोवा को भी रेबीज मुक्त बनाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने भी आवारा कुत्तों के मामले में निर्देश दिए हैं कि पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण कर उन्हें वहीं छोड़ दिया जाए। आक्रामक और रेबीज संक्रमित कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाएगा। कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना न देने और नगर निगम द्वारा इसके लिए अलग जगह बनाने का आदेश दिया है। यह आदेश पूरे देश में लागू होगा।



Source link