MP इवनिंग बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास
1. मंदसौर में चलती कार की छत, शाजापुर में बाइक पर पटाखे फोड़े, युवकों ने किया स्टंट दिवाली की रात चलती कार और बाइक पर पटाखे जलाते हुए स्टंट करने की दो तस्वीरें आई हैं। मंदसौर में मनासा रोड पर चलती कार की छत पर युवकों ने पटाखे फोड़े। शाजापुर में भी चलती बाइक पर पटाखे जलाने का वीडियो वायरल हुआ है। बाइक पर बीच में बैठे शख्स के हाथ में पटाखों का बॉक्स है। बॉक्स से पटाखे आसमान की तरफ जाते दिख रहे हैं। पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर
2. ग्वालियर में लेब्रा डॉग ने महिला का पैर नोचा, हड्डी दिखने लगी, लोगों ने कुत्ते को मार डाला ग्वालियर में लेब्रा डॉग ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला के पैर को दांतों से फाड़ दिया। पैर में इतना मांस भी नहीं बचा कि टांके लगाए जा सके। इस घटना से गुस्साए लोगों ने डॉग को पीट-पीटकर मार डाला। घटना डबरा के पास गोराघाट पचोखरा में सोमवार सुबह की है। मामला तब सामने आया जब महिला को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल लाया गया। महिला की हालत अभी स्थिर है। पढ़ें पूरी खबर
3. भोपाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल पलटने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, मौके पर ही दब गया भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक हादसे में 16 वर्षीय किशोर अरहान खान की मौत हो गई। वह अपने साथी नावेद के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल में पीओपी (पेरिस ऑफ प्लास्टर) का सामान लेकर जा रहा था। रास्ते में वाहन पलट गया, जिससे अरहान उसके नीचे दब गया। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल तेज रफ्तार में जाते हुए दिखाई दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर
4. दलित युवक को बंधक बनाने, पेशाब पिलाने के आरोप:भिंड में गाड़ी चलाने से मना किया तो पीटा
एडिशनल एसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे।
भिंड में तीन युवकों पर दलित वर्ग के ड्राइवर के साथ मारपीट करने और पेशाब पिलाने के आरोप लगे हैं। ड्राइवर का कहना है कि तीनों युवक उसे ग्वालियर से बंधक बनाकर भिंड के सुरपुरा लाए। उसे पीटा, जबरन शराब पिलाई, फिर पेशाब पीने पर मजबूर किया। फिर छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने फोन लगाकर परिजन को बुलाया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
5. आधे MP में अगले 4 दिन हल्की बारिश का दौर:भोपाल, इंदौर-जबलपुर संभाग भीगेगा दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आधे प्रदेश में 24 अक्टूबर तक हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट है। 22 अक्टूबर को इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर
6. युवक ने सिर में गोली मारकर सुसाइड किया, वीडियो में बोला- भाई अकेला है, उसके पास जा रहा हूं छतरपुर के होटल में एक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने वीडियो बनाया, जिसमें अपने भाई की मौत का जिक्र कर रहा है। घटना बमीठा झांसी फोरलेन पर हम होटल की है। मृतक की पहचान राजेश मिश्रा (25) के रूप में हुई। राजेश की बुआ के लड़के की कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में था। पढ़ें पूरी खबर
7.ग्वालियर में 42 मिनट में 10 लाख की चोरी, दिवाली पर गांव गया था शिक्षक का परिवार, गहने-नकदी ले गए चोर ग्वालियर में शातिर चोरों ने एक शिक्षक के बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सिर्फ 42 मिनट में चोरों ने चार कमरों और दो अलमारियों के ताले तोड़ डाले और सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने दो अन्य घरों को भी निशाना बनाया। पुलिस सीसीटीवी और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
8. सतना के पटना बांध में बढ़ा रिसाव, 4 फीट का गड्ढा बना; मिट्टी-बोरियों से रोका पानी का बहाव

बांध में रिसाव से 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से इसे रोका गया।
सतना जिले के मझगवां क्षेत्र स्थित पटना बांध में मंगलवार को रिसाव बढ़ गया, जिससे बांध की दीवार में लगभग 4 मीटर गहरा गड्ढा बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत मोर्चा संभाला और मिट्टी व बोरियों की मदद से पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची। रिसाव के कारण बांध से नहर की तरह तेजी से पानी बहने लगा, जिससे खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर बांध को टूटने से बचाया। पढ़ें पूरी खबर
9. भोपाल के अशोका-गार्डन इलाके में बोरे में बंद मिली लाश:चार दिन पुरानी बताई जा रही बॉडी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुष्पा नगर स्थित नाले से एक बंद बोरे में लाश बरामद हुई। सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने नाले के पास भीड़ देखी तो पास जाकर झांका। तभी बदबू आने पर शक हुआ। सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। अशोका गार्डन पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि शव 40 से 42 साल के एक पुरुष का है। पहली नजर में यह 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है। पढ़ें पूरी खबर
10. कटनी में सड़क पर दिखा 20 फीट लंबा अजगर:बरही और बांधवगढ़ से सटे क्षेत्र में दहशत कटनी जिले के बरही नगर में सोमवार सुबह विजयराघवगढ़ मार्ग पर 20 फीट लंबा विशाल अजगर को सड़क पार करते देखा गया। सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने अजगर का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बरही वन परिक्षेत्र प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटा हुआ है। इसी कारण वन्य प्राणी अक्सर भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर